facebookmetapixel
ChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूली

Sunita Williams और Butch Wilmore की वापसी पक्की, इस दिन लौटेंगे धरती पर; NASA ने दिया बड़ा अपडेट

नासा ने फिलहाल सुनीता विलियम्स के क्रू की वापसी की संभावित तारीख 16 मार्च बताई है।

Last Updated- March 09, 2025 | 4:53 PM IST
Sunita Williams
Sunita Williams और Butch Wilmore

नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर इस मार्च में आखिरकार धरती पर वापसी करने जा रहे हैं। दोनों की यह अंतरिक्ष यात्रा महज आठ दिनों के लिए तय थी, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में आई तकनीकी खामियों के कारण यह मिशन करीब नौ महीने तक खिंच गया। अब वे SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से धरती पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं।

क्या यह सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष से आखिरी विदाई मिशन होगा? और क्या एलन मस्क की SpaceX उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगी? इन सवालों के जवाब जल्द ही सामने आएंगे।

सुनीता विलियम्स की वापसी की तारीख तय: इस दिन घर लौटेंगी

नासा ने फिलहाल सुनीता विलियम्स के क्रू की वापसी की संभावित तारीख 16 मार्च बताई है। नासा अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि क्रू-9 के सदस्य—नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर, निक हेग और रूस के रोस्कॉस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्ज़ेंडर गोर्बुनोव—तभी लौटेंगे जब क्रू-10 का लॉन्च पूरा हो जाएगा।

क्रू-10, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर क्रू-9 की जगह लेगा, जो सितंबर 2024 में वहां पहुंचा था। वर्तमान योजना के अनुसार, क्रू-10 को 12 मार्च, बुधवार रात 7:48 बजे EDT (भारतीय समयानुसार 13 मार्च सुबह) लॉन्च किया जाएगा।

नासा के एक अधिकारी ने शनिवार को टेलीकॉन्फ्रेंस में बताया कि यदि क्रू-10 की लॉन्चिंग 12 मार्च को होती है, तो यह ISS पर 13 मार्च को सुबह 10 बजे EDT पर डॉक करेगा। इसके बाद 14 और 15 मार्च को क्रू-9 और क्रू-10 के बीच आवश्यक हैंडओवर प्रक्रिया पूरी होगी, और फिर क्रू-9 की वापसी 16 मार्च को होगी।

अगर क्रू-10 की लॉन्चिंग में देरी हुई तो?

यदि क्रू-10 की लॉन्चिंग में देरी होती है, तो क्रू-9 की वापसी भी टल सकती है। नासा अधिकारी के मुताबिक, क्रू-9 की वापसी से पहले कम से कम दो दिनों की हैंडओवर अवधि आवश्यक है। यानी, लॉन्चिंग में किसी भी बदलाव का सीधा असर वापसी के शेड्यूल पर पड़ेगा।

नासा ने कहा है कि यदि 12 मार्च को क्रू-10 मिशन के प्रक्षेपण के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं बनती हैं, तो इसके लिए 13 मार्च को शाम 7:35 बजे और 14 मार्च को शाम 7:04 बजे बैकअप लॉन्च विंडो उपलब्ध रहेगी।

इसके आधार पर, क्रू-9 की वापसी 17 मार्च या 18 मार्च को हो सकती है।

क्या सुनीता विलियम्स का यह आखिरी स्पेस मिशन होगा?

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स से 4 मार्च को पूछा गया, “क्या आपको लगता है कि यह आपका अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से आखिरी विदाई है? क्या आप वहां कुछ निजी सामान छोड़ने की योजना बना रही हैं?”

इसके जवाब में उन्होंने कहा, “ओह, मुझे मत याद दिलाइए कि यह मेरी आखिरी उड़ान हो सकती है। यह थोड़ा दुखद है, मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहती…”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ISS में कुछ व्यक्तिगत चीज़ छोड़कर जाएंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हो सकता है कि मैंने वहां कुछ छिपाया हो, लेकिन मैं नहीं बताऊंगी कि कहां। अगली टीम को इसे ढूंढना होगा।”

क्या Elon Musk मदद करेंगे सुनिता विलियम्स की वापसी में?

नासा पहले ही पुष्टि कर चुका है कि सुनिता विलियम्स और अन्य क्रू-9 सदस्य स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए धरती पर लौटेंगे। स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क हैं।

नासा ने स्पेसएक्स के क्रू सिस्टम को आधिकारिक रूप से प्रमाणित कर दिया है और अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) तक भेजने के लिए नियमित मिशन शुरू किए हैं। स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट, कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से उड़ान भरता है।

हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने अपने करीबी सलाहकार ईलॉन मस्क से अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने में मदद करने को कहा है। ट्रंप ने कहा कि “स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अभी एक स्पेसशिप तैयार कर रहे हैं ताकि वे अंतरिक्ष में जाकर उन्हें वापस ला सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि मस्क इस मिशन के लिए स्टारशिप तैयार कर रहे हैं।

First Published - March 9, 2025 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट