अंतरराष्ट्रीय

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत दौरे पर, द्विपक्षीय मसलों पर होगी बातचीत

अपने दो दिवसीय भारत प्रवास के दौरान पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ औपचारिक वार्ता करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 28, 2025 | 1:33 PM IST

Putin Indian Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आगामी 4-5 दिसंबर को भारत की यात्रा पर आएंगे। यह दौरा भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (23वां संस्करण) के तहत हो रहा है, जिसकी पुष्टि शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने की।

अपने दो दिवसीय भारत प्रवास के दौरान पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ औपचारिक वार्ता करेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी पुतिन का स्वागत करेंगी और राज्य दौरे के सम्मान में उनके लिए भोज आयोजित करेंगी।

विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा, “यह राज्य दौरा भारत और रूस के नेतृत्व को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने, ‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ को और सुदृढ़ करने की दिशा तय करने तथा परस्पर हितों के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करेगा।”

First Published : November 28, 2025 | 1:26 PM IST