गूगल की नई सेवा से रिटेलर परेशान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:57 PM IST

काफी समय तक विज्ञापन और प्रचार कंपनियां जुगत लगाकर यह कोशिश करती रही हैं कि वेबसाइट पर सर्च की दुनिया में गूगल के साम्राज्य के बीच दूसरी वेबसाइट कंपनियां भी अपनी जगह बना सकें।


पर अब गूगल की एक नई चाल से सभी के हौसले पस्त हैं और विभिन्न कंपनियों के लिए सर्च के लिए इंटरनेट पर उपभोक्ताओं को बांधे रख पाना मुश्किल हो रहा है। अब गूगल ने एक ऐसी नई सेवा उपलब्ध कराई है जिसके जरिए उपभोक्ता विभिन्न कंपनियों की वेबसाइट पर भी सर्च कर सकते हैं।इस तरीके की सेवा से कई रिटेलर और प्रकाशक बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।


इस महीने कंपनी ने सर्च विदिन सर्च नाम की एक सेवा उपलब्ध कराई है जिसके जरिए इंटरनेट उपभोक्ता को चाहे जिस किसी कंपनी की वेबसाइट पर कुछ सर्च करने की जरूरत हो, उसे उस कंपनी की वेबसाइट पर सीधे जाने की जरूरत नहीं होगी। यानी पहले कोई भी उपभोक्ता गूगल की साइट से उस कंपनी के वबसाइट की जानकारी प्राप्त कर सकता है और फिर गूगल की साइट पर रहकर ही उस कंपनी की वेबसाइट से अंदरूनी जानकारियां हासिल कर सकता है।


इस तरह कह सकते हैं कि गूगल की इस नई सेवा की बदौलत अब उपभोक्ता को किसी सर्च के लिए गूगल छोड़ने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। अब यहां समस्या यह है कि जब गूगल सर्च विदिन सर्च की यह सेवा उपलब्ध कराएगी तो जब भी कोई उपभोक्ता किसी कंपनी से संबंधित जानकारियां मांगेगा तो उस समय गूगल उन कंपनियों के विज्ञापन भी साथ में दिखाएगा जो मांगी गई कंपनी की प्रतिद्वंद्वी होंगी।


ऐसे में निश्चित तौर पर संबंधित कंपनी को नुकसान पहुंचेगा। क्रशफील्ड की पूर्व कार्याधिकारी ऐलन रिम कॉफमैन ने कहा कि गूगल को इतनी आक्रमकता दिखने की कोई आवश्यकता नहीं है।

First Published : March 24, 2008 | 9:45 PM IST