चीन में मंहगाई ने पिछले 12 वर्षों का रिकार्ड तोड़ कर आम आदमी के लिए भले ही मुश्किलें खड़ी कर दी हों लेकिन रिटेल सेक्टर यानी खुदरा क्षेत्र के लिए यह स्थिति वरदान साबित हुई है।
पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल जनवरी, फरवरी में खुदरा क्षेत्र की बिक्री 20.2 प्रतिशत ज्यादा रही। इसकी वजह जहां उपभोक्ताओं की जबरदस्त खरीदारी रही वहीं रिकॉर्ड तोड़ मंहगाई ने भी इसमें योगदान दिया।
खुदरा क्षेत्र की इस उछाल का अंदाजा तो अर्थशास्त्रियों को भी नहीं था। चीन में सरकार ने 1999 में मासिक आंकड़े इकट्ठे करना शुरू किया था और यह अब तक की सबसे तेज वृध्दि है।
अर्थशास्त्रियों ने यह पाया कि खुदरा बिक्री के आंकड़ो में खास बदलाव नहीं हुआ है बल्कि उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से यह वृध्दि हुई है।
फरवरी में उपभोक्ता वस्तुओं की मंहगाई दर 8.7 फीसदी रही। चाइना इकॉनॉमिक ऐंड बिजनेस मॉनीटर के अर्थशास्त्री गेने मा ने कहा कि मंहगाई के बावजूद पिछले कुछ महीनों से खुदरा बिक्री 12 से 13 फीसदी की दर से लगातार बढ़ रही है।
चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक जनवरी, फरवरी में अनाज और खाद्य तेल की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 41.2 फीसदी ज्यादा रही। मा कहते हैं कि अन्य उत्पाद जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में वृध्दि से भले ही अछूते रहें हैं, की स्थिति भी बेहतर है।