पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को भारत के साथ हालिया संघर्ष में सशस्त्र बलों का नेतृत्व करने के लिए मंगलवार को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया। सरकारी टेलीविजन चैनल ने यह खबर दी।
खबर के मुताबिक, मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
सरकारी पीटीवी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने देश के ‘फील्ड मार्शल के रूप में जनरल आसिम मुनीर को पदोन्नत करने’ का महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया। इसने कहा कि यह निर्णय भारत के साथ संघर्ष में उनकी सफल भूमिका के लिए लिया गया।
First Published : May 20, 2025 | 11:35 PM IST
(बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)