रूपर्ट मर्डोक के न्यूज इंटरनैशनल के लिए विश्व के सबसे बड़े प्रिंटिंग संयंत्र के तौर पर जाने जानेवाले ब्राक्सबोर्न स्थित संयंत्र ने अखबार छापना शुरू कर दिया है। यह ब्रिटेन में मुश्किलों का सामना करने वाले समाचार उद्योग के लिए विश्वास पैदा करने वाली खबर है।
यह संयंत्र उत्तरी लंदन से
32 किलोमीटर दूर है जिसका उपयोग चार ब्रिटिश अखबारों को छापने के लिए किया जाएगा जिनमें दो टैब्लायड सन और न्यूज आफ द वर्ल्ड और अपेक्षाकृत बड़ा परिप्रेक्ष्य रखने वाले अखबार टाईम्स और संडे टाइम्स शामिल हैं।