मर्डोक का सबसे बड़ा प्रिंटिंग संयंत्र

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:44 PM IST


रूपर्ट मर्डोक के न्यूज इंटरनैशनल के लिए विश्व के सबसे बड़े प्रिंटिंग संयंत्र के तौर पर जाने जानेवाले ब्राक्सबोर्न स्थित संयंत्र ने अखबार छापना शुरू कर दिया है। यह ब्रिटेन में मुश्किलों का सामना करने वाले समाचार उद्योग के लिए विश्वास पैदा करने वाली खबर है।


यह संयंत्र उत्तरी लंदन से

32 किलोमीटर दूर है जिसका उपयोग चार ब्रिटिश अखबारों को छापने के लिए किया जाएगा जिनमें दो टैब्लायड सन और न्यूज आफ द वर्ल्ड और अपेक्षाकृत बड़ा परिप्रेक्ष्य रखने वाले अखबार टाईम्स और संडे टाइम्स शामिल हैं।

First Published : March 19, 2008 | 1:07 AM IST