माइक्रोसॉफ्ट बढ़ाएगी बोली की रकम!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:37 PM IST


पिछले हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट और याहू के अधिकारियों के बीच हुई बैठक से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि माइक्रोसॉफ्ट याहू के अधिग्रहण के लिए लगाई गई बोली को कुछ बढ़ा दे। गत

10 मार्च को दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने अधिग्रहण प्रस्ताव के बाद पहली बार इस मसले को लेकर बैठक की।


 


एक नजदीकी सूत्र ने नाम गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि याहू ने अधिग्रहण के लिए 44.6 अरब डॉलर की बोली को ठुकरा दिया है, पर इस बैठक को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अपनी जिद छोड़ते हुए बोली को कुछ बढ़ा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि माइक्रोसॉफ्ट याहू के अधिग्रहण के लिए प्रति शेयर 31 डॉलर के प्रस्ताव से थोड़ा आगे बढ़े।


 


मार्निंगस्टार इंक के एक विश्लेषक टोन ट्रान ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के पास एक और रास्ता भी है कि कंपनी याहू के बोर्ड के सदस्यों में अपने पसंदीदा लोगों की भर्ती करा दे। अगर ऐसा होता है तो माइक्रोसॉफ्ट को अधिग्रहण के लिए अधिक पापड़ बेलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अधिग्रहण मसले के बीच में लटक जाने से और इस बात को इतना समय हो जाने से याहू के हौसले भी पस्त हुए हैं। यही वजह है कि आज की तारीख में याहू बैठक के लिए तैयार हो गई। अगर स्थितियां पहले जैसी होती तो यह उम्मीद नहीं के बराबर थी कि पेशकश को ठुकराने के बाद याहू का रवैया कमजोर पड़ता।



गौरतलब है कि गत माह

11 फरवरी को याहू ने माइक्रोसॉफ्ट की पेशकश को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि कंपनी ने उसका मूल्यांकन सही नहीं किया है। अगर माइक्रोसॉफ्ट याहू का अधिग्रहण कर लेती है तो अमेरिका में इंटरनेट सर्च के बाजार में वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।
First Published : March 17, 2008 | 5:53 PM IST