facebookmetapixel
Year Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: साल 2025 के आखिरी दिन बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला; निफ्टी 26150 के पार

Jeff Bezos-Lauren Sanchez Wedding: ₹400 करोड़ की शादी कर रहे जेफ बेजोस, उधर Amazon में छंटनी की लहर

Jeff Bezos-Lauren Sanchez Wedding: इस हाई-प्रोफाइल शादी में हॉलीवुड, बिजनेस, राजनीति और फाइनेंस जगत की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।

Last Updated- June 27, 2025 | 2:41 PM IST
Jeff Bezos-Lauren Sanchez Wedding
Jeff Bezos-Lauren Sanchez Wedding

Jeff Bezos-Lauren Sanchez Wedding: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। 61 वर्षीय बेजोस जल्द ही अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sánchez) से शादी करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि यह शादी किसी आम समारोह की तरह नहीं, बल्कि करीब ₹388 करोड़ से ₹464 करोड़ की भव्य शादी के तौर पर हो रही है, वो भी इटली के खूबसूरत शहर वेनिस (Venice) में।

इस हाई-प्रोफाइल शादी में हॉलीवुड, बिजनेस, राजनीति और फाइनेंस जगत की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। बताया जा रहा है कि करीब 200 से 250 वीआईपी मेहमानों को इस समारोह में बुलाया गया है, जिसे “सदी की सबसे आलीशान शादी” का तमगा भी मिल रहा है।

खबरों के मुताबिक, जेफ बेजोस की शादी इटली के वेनिस शहर में होगी और इस समारोह में मिक जैगर, इवांका ट्रंप, ओपरा विन्फ्रे और लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे दिग्गज मेहमान शामिल होंगे। शादी का आयोजन शहर के सबसे महंगे होटल्स और याट्स पर किया जाएगा, जिसमें खुद बेजोस का आलीशान याट ‘कोरू’ भी शामिल है।

एक तरफ शादी की धूम, दूसरी तरफ Amazon में छंटनी की तैयारी

एक ओर एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी भव्य शादी की तैयारियों में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी कंपनी में नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Amazon दुनियाभर में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही है, जिससे कर्मचारियों के बीच असुरक्षा और ग़ुस्सा साफ झलक रहा है।

लेकिन इसी के समानांतर, एमेजॉन के सीईओ एंडी जेसी ने कर्मचारियों को भेजे एक इंटरनल मेमो में बताया है कि कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी चल रही है। उन्होंने साफ कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से आने वाले समय में कुछ मौजूदा पदों की जरूरत नहीं रहेगी, जबकि कुछ नई भूमिकाओं के लिए ज्यादा लोगों की जरूरत होगी।

जेसी ने यह भी बताया कि एमेजॉन एक ‘दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप’ की सोच के साथ काम कर रहा है और इसी रणनीति के तहत पुराने पदों में कटौती की जा रही है। 2022 से अब तक कंपनी 27,000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल चुकी है। मई 2025 में ही, अमेजन ने एलेक्सा, इको, रिंग और जूक्स रोबोटैक्सी जैसी यूनिट्स से 100 कर्मचारियों को बाहर कर दिया।

दिलचस्प बात यह है कि एक ओर कंपनी छंटनी कर रही है, वहीं दूसरी ओर Amazon इस साल अपने AI इन्फ्रास्ट्रक्चर, खासकर AWS (Amazon Web Services) में 105 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करने जा रही है।

AI से बढ़ती बेरोजगारी: टेक कंपनियों में क्यों हो रही है इतनी छंटनी?

2025 की शुरुआत से ही टेक इंडस्ट्री में लगातार छंटनियों का दौर जारी है. माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. अब तक करीब 130 टेक कंपनियों ने 61,000 से ज्यादा लोगों की नौकरियां खत्म कर दी हैं. गूगल ने भी मई महीने में अपनी ग्लोबल बिजनेस यूनिट से करीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया.

इन छंटनियों के पीछे दो अहम वजहें बताई जा रही हैं — पहला, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बढ़ता असर और दूसरा, आर्थिक हालात को लेकर बढ़ती अनिश्चितता.

AI ही बना कर्मचारियों की नौकरी जाने की वजह?

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 41% कंपनियां अगले पांच सालों में AI के चलते अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की योजना बना रही हैं।

एक ताजा सर्वे जो अमेरिका के वॉशिंगटन स्टेट में किया गया, उसमें खुलासा हुआ कि जिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को कुछ समय पहले ही AI टूल्स का इस्तेमाल सिखाया गया था, उन्हीं में से 40% से ज्यादा लोगों की नौकरी छिन गई।

यानी, जिन लोगों ने AI को अपनाया, वही इसकी मार भी झेल रहे हैं. यह स्थिति न सिर्फ विडंबनापूर्ण है, बल्कि टेक्नोलॉजी सेक्टर के भविष्य को लेकर चिंता भी बढ़ा रही है।

First Published - June 27, 2025 | 12:13 PM IST

संबंधित पोस्ट