कोविड टीके पर बात करने अमेरिका जाएंगे जयशंकर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:32 AM IST

अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका जाएंगे और वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन सहित वहां के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सोमवार से शुरू हो रही जयशंकर की 5 दिन की अमेरिका यात्रा के दौरान कोरोनावायरस के टीके की खरीद और घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए कच्चे माल को लेकर बातचीत प्रमुख विषयों में शामिल होगी। साथ ही टीके के संयुक्त उत्पादन की संभावाना के बारे में भी वह चर्चा करेंगे।
जनवरी में जो बाइडन के पदभार संभालने के बाद यह किसी भारतीय मंत्री की पहली अमेरिका यात्रा है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘न्यूयॉर्क में उनकी मुलाकात संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस से होने की संभावना है। वह वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन मुलाकात करेंगे। वह प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और कैबिनेट सदस्यों से भी मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे।’
विदेश मंत्री टीका बनाने के लिए कच्चे माल की आपूर्ति तेज करने पर जोर दे सकते हैं।
 

First Published : May 21, 2021 | 11:23 PM IST