भारत में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में आई तेजी के बीच भारत में नौकरी कर रहे अमेरिका और यूरोप के नागरिक अपने देशों में वापस लौट रहे हैं क्योंकि इन देशों की सरकारों ने उन्हें एहतियात बरतते हुए भारत से वापस लौटने के लिए कहा है। ऐसे में ट्रैवल कंपनियों से यात्रियों द्वारा की जाने वाली पूछताछ में तेजी देखी जा रही है और एयर इंडिया दिल्ली से न्यूयॉर्क, न्यूवार्क और सैन फ्रांसिस्को के लिए अतिरिक्त उड़ानों का संचालन कर रही है। बढ़ती मांग को देखते हुए मुंबई से बोइंग 777 विमान की सेवाएं भी न्यूवार्क के लिए दी जा रही हैं।
ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ज्योति मायल का कहना है, ‘पिछले दो-तीन दिनों में अमेरिका की यात्रा के लिए पूछताछ में काफी तेजी आई है। अमेरिकी नागरिक के अलावा, ग्रीन कार्ड धारकों और वैसे भारतीय जिनके बच्चे अमेरिका में काम करते हैं वे भी अमेरिका की यात्रा करने के इच्छुक हैं। लेकिन अमेरिका जाने वाली सभी विमानें फिलहाल भरी हुई हैं और सीट पाने में मुश्किल आ रही है।’ ब्लू स्टार ट्रैवल्स के निदेशक माधव ओझा ने बताया, ‘लोग ज्यादा किराया देकर तुरंत यात्रा करने के लिए तैयार हैं।’ शुक्रवार को मुंबई से न्यूवार्क के लिए एक तरफ से नॉन-स्टॉप फ्लाइट का किराया 140,000 रुपये से अधिक था जबकि दोहा के रास्ते एक स्टॉप फ्लाइट की टिकट करीब 93,000 रुपये में उपलब्ध थी।
अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने और जल्द से जल्द देश छोडऩे की सलाह देते हुए कहा कि ऐसा करना सुरक्षित है क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले बढऩे के बीच सभी तरह के इलाज से जुड़े संसाधन सीमित हो गए हैं। अमेरिका ने भारत पर चौथे चरण का यात्रा परामर्श जारी किया है जो विदेश विभाग द्वारा जारी किए जाने वाला सबसे अधिक स्तर का परामर्श होता है। कुछ दिन पहले नई दिल्ली में जर्मनी के दूतावास ने भी स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को जाहिर करते हुए अपने नागरिकों को अस्थायी आधार पर जर्मनी लौटने के लिए कहा था।