चीनी धमकी के आगे फ्रेंच कंपनी नतमस्तक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:45 PM IST

चीनी धमकी के बाद फ्रांस की कार्फू एसए कंपनी ने पेइचिंग ओलंपिक को खुलकर समर्थन देने का ऐलान किया है।


विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रिटेलर कंपनी कैरेफोर ने चीन में आयोजित ओलंपिक खेल के समर्थन में चीन व फ्रांस में कार्यक्रम का आयोजन किया है। कुछ दिन पहले चीन के लोगों ने खुलेतौर पर इस कंपनी के उत्पाद के बहिष्कार की धमकी दी थी।


चीन में इंटरनेट के माध्यम से इस कंपनी के सामानों की खरीदारी नहीं करने की अपील की गयी थी। चीन के नागरिकों का आरोप था कि इस कंपनी ने ओलंपिक का विरोध कर रहे तिब्बती लोगों का समर्थन किया है। और तिब्बती नेता दलाई लामा को आर्थिक मदद दी है।


चीनी लोगों ने यह भी कहा था कि इस बहिष्कार की अपील के बाद कंपनी को चीनी लोगों की ताकत का अंदाजा लग जाएगा। तीन दिन पहले की गयी इस बहिष्कार की अपील के बाद कार्फू  कंपनी अब खुलकर चीनी ओलंपिक को अपना समर्थन देने लगी है।


कंपनी चीन व फ्रांस दोनों जगहों पर ओलंपिक के समर्थन का सार्वजनिक ऐलान कर रही है। इस बात की जानकारी कंपनी ने 15 अप्रैल को चीन में इंटरनेट के माध्यम से जारी अपने बयान में दी है। चीन के लोगों ने फोन के संदेशों के जरिए भी इस कंपनी के उत्पादों के बहिष्कार की अपील की थी।


गौरतलब है कि विश्व भर में ओलंपिक मशाल की रैली के दौरान तिब्बती समर्थकों ने लंदन, पेरिस व सेन फ्रांसिस्को में रैली को रोकने के प्रयास किया। गत महीने तिब्बती लोगों ने अपनी आजादी के लिए प्रदर्शन किया था जिसके खिलाफ चीन ने कठोर कार्रवाई की थी। तिब्बती इसी बात का विरोध कर रहे हैं। कैरेफोर ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी ने कभी तिब्बत या ओलंपिक मशाल के बहिष्कार की बात नहीं की।


कंपनी का कहना है कि उनके खिलाफ अफवाहें फैलायी जा रही है। जिसका न तो कोई आधार है और न ही उसमें कोई सत्यता है। गत महीने बीते 20 सालों के दौरान तिब्बती लोगों ने चीन के खिलाफ सबसे बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया था।

First Published : April 17, 2008 | 10:52 PM IST