Foxconn दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बना रहा है, जो Nvidia के GB200 चिप का उत्पादन करेगी। यह कदम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है। फॉक्सकॉन, जो एप्पल के iPhone असेंबल करती है और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता है, अब AI बूम से भी लाभ कमा रही है, क्योंकि यह सर्वर भी बनाती है।
फॉक्सकॉन के क्लाउड एंटरप्राइज सॉल्यूशंस बिजनेस ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बेंजामिन टिंग ने कहा कि Nvidia के साथ उनकी कंपनी की साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया, “हम दुनिया की सबसे बड़ी GB200 उत्पादन फैसिलिटी बना रहे हैं, लेकिन अभी मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां होगी।” यह बयान उन्होंने कंपनी के वार्षिक टेक डे पर ताइपे में दिया।
टिंग ने यह भी बताया कि Nvidia के Blackwell प्लेटफॉर्म की मांग काफी ज्यादा है। उनके साथ Nvidia के एआई और रोबोटिक्स वाइस प्रेसिडेंट दीपु टल्ला भी मौजूद थे। पिछले साल Foxconn के टेक डे पर Nvidia के सीईओ जेन्सन हुआंग भी उपस्थित थे, लेकिन इस साल वे नहीं आ सके।
Foxconn के चेयरमैन यंग लियू ने इवेंट में कहा कि उनकी कंपनी की सप्लाई चेन एआई क्रांति के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि फॉक्सकॉन के निर्माण में “एडवांस लिक्विड कूलिंग और हीट डिसिपेशन तकनीक” शामिल है, जो GB200 सर्वर की जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी है।