facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्ते

Elon Musk ने DOGE छोड़ा, कहा- राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद, फिजूलखर्ची को कम करने का दिया अवसर

Musk ने हाल में संकेत दिया था कि अब वह अपनी कंपनी टेस्ला और ‘स्पेसएक्स’ के कारोबार पर ध्यान देंगे।

Last Updated- May 29, 2025 | 10:52 AM IST
Elon Musk
DOGE बनाने का मकसद सरकारी खर्च में कटौती और दक्षता को बढ़ाना था। (Elon Musk: File Image)

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के प्रशासन में सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे एलन मस्क (Elon Musk) ने संघीय खर्च में कटौती और नौकरशाही में सुधार के प्रयासों के बाद पद छोड़ दिया है। एलन मस्क ने बुधवार शाम को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने हाल में संकेत दिया था कि अब वह अपनी कंपनी टेस्ला और ‘स्पेसएक्स’ के कारोबार पर ध्यान देंगे।

मस्क ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय समाप्त हो रहा है। मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देना चाहता कि उन्होंने मुझे फिजूलखर्ची को कम करने का अवसर दिया। ‘DOGE’ मिशन समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह जीवन का एक तरीका बन जाएगा।’’

अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद मस्क को 2025 में नवगठित सरकार दक्षता विभाग (DOGE) के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया था, जिसका मकसद सरकारी खर्च में कटौती और दक्षता को बढ़ाना था। मस्क ने सरकारी खर्च में भारी कटौती का लक्ष्य रखा था, लेकिन उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली और कई बार प्रशासन के अन्य सदस्यों से मतभेद भी हुए।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर मस्क के इस्तीफा देने की पुष्टि की। मस्क ने अपने निर्णय की घोषणा ‘सीबीएस’ द्वारा उनके साथ एक साक्षात्कार के अंश जारी किए जाने के एक दिन बाद की, जिसमें उन्होंने ट्रंप के विधायी एजेंडे की आलोचना करते हुए कहा था कि वह राष्ट्रपति के इस विधेयक से ‘‘निराश’’ हैं। मस्क ने इस विधेयक को एक ‘‘अत्यधिक खर्चीला’’ बताया था, जो संघीय घाटे को बढ़ाता है और उनके विभाग के ‘‘काम को कमजोर करता है’’।

यह भी पढ़ें…चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगा ट्रंप प्रशासन, अब गहन जांच से गुजरना होगा

DOGE प्रमुख के रूप में मस्क का कार्यकाल

मस्क को विवेक रामास्वामी के साथ DOGE का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया था, जो एक रिपब्लिकन हैं जिन्होंने एक समय राष्ट्रपति पद की दौड़ में ट्रंप को चुनौती दी थी। हालांकि, रामास्वामी जल्द ही बाहर हो गए, जिससे मस्क को अकेले ही विभाग का नेतृत्व करना पड़ा।

ट्रंप ने अक्सर सरकारी फिजूलखर्ची को कम करने के मस्क के प्रयासों की सराहना की। मस्क की पहलों के कारण कुछ संघीय एजेंसियों को हजारों कर्मचारियों को हटाना पड़ा, जिन्हें या तो हटा दिया गया या उन्होंने बायआउट्स लिया।

First Published - May 29, 2025 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट