facebookmetapixel
नए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामनेबिटकॉइन में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका?Executive Centre IPO: एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया के 2,600 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरीभारत गरीब देशों की आवाज: पीएम मोदी

Canada: स्टूडेंट्स अब सप्ताह में 24 घंटे कर सकेंगे काम, ट्रूडो सरकार ने नियमों में किया बदलाव

कनाडाई अंतरराष्ट्रीय शिक्षा ब्यूरो की 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार कनाडा में उस साल 3,19,130 भारतीय छात्र थे।

Last Updated- April 30, 2024 | 5:50 PM IST
canada toronto

कनाडा (Canada) में भारतीय समेत अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स (International Students) सितंबर से प्रति सप्ताह 24 घंटे परिसर से बाहर काम कर सकेंगे। मंगलवार से इस संबंध में नया नियम प्रभाव में आएगा।

इमिग्रेशन , शरणार्थी और सिटिजनशिप मंत्री मार्क मिलर ने सोमवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘छात्रों को प्रति सप्ताह परिसर से बाहर 20 घंटे से अधिक काम करने की अनुमति देने वाली अस्थायी नीति 30 अप्रैल, 2024 को समाप्त हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम छात्रों द्वारा प्रति सप्ताह परिसर से बाहर काम करने के घंटों की संख्या को बदलकर 24 घंटे करना चाहते हैं।’’ प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी नीत सरकार ने देश में कामगारों की कमी को पूरा करने के लिए कोविड-19 महामारी (Covid-19) के दौरान अंतरराष्ट्रीय छात्रों (International Students) के लिए काम के घंटों की 20 घंटे की सीमा को अस्थायी रूप से माफ कर दिया था।

सीटीवी न्यूज की खबर के अनुसार यह छूट मंगलवार को समाप्त हो रही है। कनाडा भारतीय छात्रों के लिहाज से सबसे पसंदीदा गंतव्य है।

कनाडाई अंतरराष्ट्रीय शिक्षा ब्यूरो की 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार कनाडा में उस साल 3,19,130 भारतीय छात्र थे। कनाडा में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीय बहुतायत में हैं।

First Published - April 30, 2024 | 5:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट