ब्राजील ने कोवैक्सीन खरीद करार रोका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:10 AM IST

ब्राजील सरकार ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन की 2 करोड़ खुराक खरीदने का करार रोक दिया है। खबरों के मुताबिक ब्राजील ने भारत बायोटेक से 32.4 करोड़ डॉलर में टीका खरीदने का समझौता किया था मगर अनियमितता के आरोप लगने के बाद इसे रोक दिया गया है।
भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन खरीद में किसी भी तरह की अनियमितता बरते जाने के आरोपों से इनकार किया है। कंपनी ने कहा है कि वह अनुपालन के सर्वोच्च पैमानों का पालन करती है। मगर ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय दवा कंपनी भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके के आयात की मंजूरी के लिए उन पर दबाव डाला गया और बिलों में विशेष तौर पर सिंगापुर की एक कंपनी को किए गए 4.5 करोड़ डॉलर के अग्रिम भुगतान में अनियमितताएं थीं।
भारत बायोटेक ने स्पष्ट किया कि ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसे कोई अग्रिम भुगतान नहीं किया है और न ही अभी तक उसने एक भी टीका वहां भेजा है। जहां तक मैडिसन बायोटेक की बात है, तो वह सिंगापुर की कंपनी है और इसकी स्थापना भारत बायोटेक के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला ने की थी। विवाद इस बात को लेकर है कि बिल मैडिसन बायोटेक ने तैयार किया, जबकि आपूर्ति के करार मे उसका नाम तक नहीं है।

First Published : June 30, 2021 | 11:51 PM IST