अंतरराष्ट्रीय

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में अदाणी चौथे नंबर पर खिसके, जेफ बेजोस ने किया पीछे

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 24, 2023 | 7:39 PM IST

ब्लूमबर्ग की बिलियनेयर्स इंडेक्स रैंकिंग में बिलियनेर और दुनिया में सबसे अमीर भारतीय गौतम अदाणी फिसलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं।

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अदाणी की रैंकिंग अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान पर आ गई है और अमेजॉन के टॉप बॉस जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं।

जेफ बेजोस दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर अमेजन के फाउंडर हैं। बेजोस की सिएटल स्थित कंपनी अपनी प्रमुख वेबसाइट के जरिये इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और अन्य उत्पाद बेचती है। वह स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी ब्लू ओरिजिन के भी मालिक हैं।

गौतम अदाणी की कुल संपत्ति अब 120 बिलियन डॉलर

बता दें, 24 जनवरी 2023 तक भारतीय समूह अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की कुल संपत्ति अब 120 बिलियन डॉलर है, जबकि जेफ बेजोस की कुल संपत्ति बढ़कर 121 बिलियन डॉलर हो गई है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, बर्नार्ड अरनॉल्ट 188 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। गौतम अदाणी ने पिछले 24 घंटों में अपनी नेट वर्थ में 87.2 करोड़ डॉलर की गिरावट देखी और उन्हें सालाना आधार पर 68.3 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के दो सबसे अमीर लोग लुई विटन के बर्नार्ड अरनॉल्ट और टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक ईलॉन मस्क हैं।

First Published : January 24, 2023 | 7:30 PM IST