facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

World Economic Forum में भारत से शामिल होंगे 100 CEOs,CMs, Ministers

स्विटजरलैंड के दावोस में होने वाली 'विश्व आर्थिक मंच' (WEF) की वार्षिक बैठक में दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष, कंपनी CEOs सहित हर क्षेत्र के प्रमुख लोग शामिल होते हैं

Last Updated- December 22, 2024 | 9:00 PM IST
world economic forumworld economic forum

अगले महीने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक-2025 के लिए कम से कम तीन मुख्यमंत्री – देवेंद्र फडणवीस, चंद्रबाबू नायडू और रेवंत रेड्डी भारत के 100 से अधिक सीईओ और अन्य नेताओं के साथ शामिल होंगे। स्विस स्की रिसॉर्ट शहर में 20 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले पांच दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के लिए नायडू के साथ उनके बेटे और आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश भी शामिल होंगे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, तमिलनाडु के मंत्री टी आर बी राजा और उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना भी वहां मौजूद रहेंगे।

बैठक में कुछ वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन उनके नामों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से डब्ल्यूईएफ की पिछली वार्षिक बैठक में अश्विनी वैष्णव, स्मृति इरानी और हरदीप सिंह पुरी शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहले इस बैठक में भाग ले चुके हैं, लेकिन इस उच्चस्तरीय शिखर सम्मेलन में उनकी भागीदारी के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बार शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय ‘मेधा युग के लिए सहयोग’ होगा। इस वार्षिक बैठक में विश्वभर से लगभग 50 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है। यह बैठक अमेरिका में सत्ता परिवर्तन तथा यूक्रेन युद्ध और पश्चिम-एशिया संकट सहित विभिन्न भू-राजनीतिक और वृहद आर्थिक मुद्दों की पृष्ठभूमि में आयोजित की जा रही है।

जानें, पीएम मोदी की कुवैत यात्रा की हर बात..

मोदी- ट्रम्प को लेकर है उत्सुकता

भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार 2018 में डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में भाग लिया था। इस वर्ष के शुरू में मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने, जबकि ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार पदभार ग्रहण करने वाले हैं और उनकी वापसी दावोस में चर्चा के प्रमुख विषयों में से एक रह सकती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू कई बार दावोस जा चुके हैं, जबकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी जनवरी, 2024 में भी डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में शामिल हुए थे। सरकारी नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों के अलावा, भारत से रिलायंस, टाटा, अदाणी, बिड़ला, भारती, महिंद्रा, गोदरेज, जिंदल, बजाज और वेदांता जैसे व्यापारिक समूहों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।

विश्व आर्थिक मंच वैश्विक, क्षेत्रीय और उद्योग एजेंडा को आकार देने के लिए राजनीतिक, व्यावसायिक, शैक्षणिक, नागरिक समाज और समाज के अन्य नेताओं को शामिल करता है। यह स्वतंत्र, निष्पक्ष है, और गर्वनेंस, नैतिक मूल्यों, बौद्धिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखता है विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय जिनेवा, स्विटजरलैंड में है और संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को, बीजिंग (चीन) और टोक्यो (जापान) में कार्यालय हैं।

1971 में एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में स्थापित, फोरम को 2015 में स्विस अधिकारियों से सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन का दर्जा मिला। यह भविष्य के लिए more future-ready, resilient, inclusive and sustainable economies and societies के निर्माण के लिए दुनियाभर के संगठनों और नेताओं को जोड़ता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

क्या 2025 में RBI रीपो रेट में करेगी बढ़ोतरी? नए मुखिया के रुख पर होंगी सभी की निगाहें

First Published - December 22, 2024 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट