facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

GBC: वाराणसी में 15,000 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं पर काम शुरू होगा

UP GBC : वाराणसी के लिए MoU करने वाले निवेशकों में से कुल 15,052.31 करोड़ के निवेश के लिए 124 निवेशक GBC का हिस्सा बनेंगे।

Last Updated- February 15, 2024 | 8:21 PM IST
वाराणसी में 15,000 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं पर काम शुरू होगा, During GBC work on 124 projects worth Rs 15000 crore to begin in Varanasi

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान वाराणसी में भी करीब 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू होगा।

वाराणसी में 43,000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का लखनऊ में उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश की 14,000 औद्योगिक परियोजनाओं पर काम की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में वाराणसी में 124 निवेशक 15,000 करोड़ से अधिक के निवेश के लिए शामिल होंगे।

इस निवेश से वाराणसी में 43,000 से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वाराणसी में 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं लगाने वाले 81 निवेशक मुख्य कार्यक्रम में लखनऊ में शामिल होंगे।

अब युवाओं को रोजगार के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा

वाराणसी के उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि यहां उद्योग लगाने वाले 10 करोड़ से अधिक के 81 निवेशक हैं। यह 14,904.08 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए जीबीसी में लखनऊ में शामिल होंगे। इस निवेश से 42 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

शर्मा ने बताया कि 10 करोड़ से कम के 43 निवेशक 148.23 करोड़ के निवेश के लिए जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शमिल होंगे। इससे उद्योग में करीब डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

वाराणसी के लिए एमओयू करने वाले निवेशकों में से कुल 15,052.31 करोड़ के निवेश के लिए 124 निवेशक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी  का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में नए उद्योगों के स्थापित होने से अब युवाओं को घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बड़ी तादाद में लोगों को घर के पास ही नौकरियां मिलेंगी।

First Published - February 15, 2024 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट