facebookmetapixel
क्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामनेबिटकॉइन में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका?Executive Centre IPO: एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया के 2,600 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरीभारत गरीब देशों की आवाज: पीएम मोदीइंडिगो के खिलाफ शिकायत पर डीजीसीए ने सीसीआई को सौंपा डेटा

GBC: वाराणसी में 15,000 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं पर काम शुरू होगा

UP GBC : वाराणसी के लिए MoU करने वाले निवेशकों में से कुल 15,052.31 करोड़ के निवेश के लिए 124 निवेशक GBC का हिस्सा बनेंगे।

Last Updated- February 15, 2024 | 8:21 PM IST
वाराणसी में 15,000 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं पर काम शुरू होगा, During GBC work on 124 projects worth Rs 15000 crore to begin in Varanasi

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान वाराणसी में भी करीब 15,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू होगा।

वाराणसी में 43,000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का लखनऊ में उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश की 14,000 औद्योगिक परियोजनाओं पर काम की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में वाराणसी में 124 निवेशक 15,000 करोड़ से अधिक के निवेश के लिए शामिल होंगे।

इस निवेश से वाराणसी में 43,000 से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वाराणसी में 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं लगाने वाले 81 निवेशक मुख्य कार्यक्रम में लखनऊ में शामिल होंगे।

अब युवाओं को रोजगार के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा

वाराणसी के उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि यहां उद्योग लगाने वाले 10 करोड़ से अधिक के 81 निवेशक हैं। यह 14,904.08 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए जीबीसी में लखनऊ में शामिल होंगे। इस निवेश से 42 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

शर्मा ने बताया कि 10 करोड़ से कम के 43 निवेशक 148.23 करोड़ के निवेश के लिए जिले स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शमिल होंगे। इससे उद्योग में करीब डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

वाराणसी के लिए एमओयू करने वाले निवेशकों में से कुल 15,052.31 करोड़ के निवेश के लिए 124 निवेशक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी  का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में नए उद्योगों के स्थापित होने से अब युवाओं को घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बड़ी तादाद में लोगों को घर के पास ही नौकरियां मिलेंगी।

First Published - February 15, 2024 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट