facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चयनित सभी 100 शहरों में ठीक ढंग से काम चल रहा है : हरदीप पुरी

Last Updated- February 09, 2023 | 2:12 PM IST
Contribution of Greece industry will be important in making the country a manufacturing hub: Hardeep Singh Puri
PTI

सरकार ने गुरुवार को बताया कि ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत चयनित 100 शहरों में लगभग सभी में ठीक ढंग से काम चल रहा है और कुछ शहरों में कार्य की रफ्तार कम होने के पीछे कोविड और स्थानीय कारण रहे हैं।

लोकसभा में शशि थरूर और मोहन भाई कुंडारिया के पूरक प्रश्नों के उत्तर में शहरी कार्य एवं आवासन मंत्री हरदीप पुरी ने यह जानकारी दी। थरूर ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कुछ शहरों में परियोजनाओं की धीमी रफ्तार के बारे में सवाल पूछा था। इस पर हरदीप पुरी ने कहा, ‘‘ जब आप तथ्य एवं आंकड़े रखें तब सावधानी बरतें। कई बार किसी परियोजना में काफी कम काम बचा होता है लेकिन जब तक कार्य पूरा होने का प्रमाणपत्र नहीं मिलता है तब तक कहा जाता है कि ‘कार्य प्रगति पर है’ ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मिशन के तहत लगभग सभी शहरों में ठीक तरीके से काम हो रहा है। कोविड काल में कार्य की रफ्तार कुछ धीमी हुई थी और कुछ में स्थानीय कारण भी रहे। इस परियोजना में राज्य सरकार की भूमिका होती है।’’

पुरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन में वाराणसी सितंबर 2016 में शामिल हुआ जबकि अटल नगर तीसरे राउंड में आया, ऐसे में इनकी तुलना करना ठीक नहीं है। हरदीप पुरी ने कहा कि भारत सरकार ने 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटी मिशन प्रारंभ किया था।

उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 से जून 2018 तक प्रतिस्पर्धा के चार दौर के माध्यम से 100 शहरों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन (एससीएम) के दिशानिर्देशों के अनुसार, केंद्र सरकार 100 स्मार्ट शहरों के लिए पांच वर्ष में प्रति शहर प्रति वर्ष औसतन 100 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार/शहरी स्थानीय निकाय द्वारा बराबरी के आधार पर समान राशि का योगदान किया जाता है। मंत्री ने कहा कि शहरी स्तर पर एससीएम का कार्यान्वयन इस उद्देश्य के लिये सृजित विशेष प्रयोजन तंत्र (एसपीवी) द्वारा किया जाता है।

राज्य स्तर पर राज्य के सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उच्चाधिकारी प्राप्त संचालन समिति द्वारा मिशन के कार्यान्वयन का समन्वय किया जाता है। पुरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एससीएम के कार्यान्वय की निगरानी शहरी कार्य एवं आवासन मंत्रालय द्वारा नामित निदेशक नियमित आधार पर करते हैं।

First Published - February 9, 2023 | 2:12 PM IST

संबंधित पोस्ट