facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: SIR के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

UP: योगी सरकार तीन जिलों में खोलेगी यूनिटी मॉल

योगी सरकार राजधानी लखनऊ के साथ ही आगरा और वाराणसी में यूनिटी मॉल खोलने जा रही है।

Last Updated- September 14, 2023 | 5:21 PM IST
CM Yogi

UP: केंद्र सरकार की योजना के तहत उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में बनने वाले यूनिटी मॉल में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) व स्थानीय हस्तशिल्प निर्माताओं को बाजार मिलेगा। योगी सरकार राजधानी लखनऊ के साथ ही आगरा और वाराणसी में यूनिटी मॉल खोलने जा रही है। इनमें सबसे लखनऊ में यूनिटी मॉल का संचालन शुरू हो जाएगा।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के मुताबिक लखनऊ में पहले से संचालित हो हे अवध शिल्प ग्राम में ही यूनिटी मॉल का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में अवध शिल्प ग्राम में पूर्व से निर्मित 34 वातानुकूलित दुकानों में यूनिटी मॉल को संचालित करने के कार्य में प्रगति लायी जाएगी। जबकि दूसरे चरण में अवध शिल्पग्राम में यूनिटी मॉल के लिए डिजाइन व डीपीआर को आवास विकास विभाग द्वारा शीघ्र ही भारत सरकार को भेजा जाएगा।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यूनिटी मॉल के संचालन के संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय बजट 2023-24 में देश के सभी राज्यों में यूनिटी मॉल के स्थापना किए जाने का प्रावधान किया गया है। उत्तर प्रदेश में कुल तीन यूनिटी मॉल-लखनऊ, आगरा एवं वाराणसी में प्रस्तावित है। आगरा में इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है।

यह भी पढ़ें : Modi in MP: विपक्षी ‘घमंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने सनातन संस्कारों व परंपराओं को समाप्त करने की ठानी – पीएम

मुख्य सचिव ने कहा कि यूनिटी मॉल का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण, मेक इन इंडिया, ओडीओपी प्रयासों को बढ़ावा देना तथा स्थानीय हस्तशिल्प उत्पाद एवं स्थानीय रोजगार सृजन करना है। यूनिट मॉल के संचालन के संबंध में एक ज्वाइंट कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में आवास विकास और एमएसएमई विभाग को शामिल किया जाये।

उन्होंने कहा कि यूनिटी मॉल में राज्यों द्वारा अपने ओडीओपी उत्पादों, जीआई उत्पादों, हस्तशिल्प उत्पादों व अन्य राज्यों के ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी तथा बिक्री की व्यवस्था की जाएगी । उन्होंने वाराणसी में यूनिटी मॉल के लिए भूमि चिन्हांकन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। मॉल में आने वाले लोगों को खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फूड कोर्ट भी खुलवाए जाएंगे। इन फूडकोर्टों में प्रदेश के खास व्यंजनों की बिक्री की जाएगी।

First Published - September 14, 2023 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट