Representative Image
लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले ही समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने शुरु कर दिए हैं।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 16 प्रत्याशियों के नाम हैं जिनमे अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल का नाम भी है।
सपा की पहली सूची में यादव परिवार के तीन लोगों के नाम हैं जिनमें फिरोजाबाद से पार्टी प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव और बदांयू के अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव शामिल हैं।
वर्तमान में सपा के लोकसभा में तीन सांसद हैं जिनमें मैनपुरी से डिंपल यादव, संभल से शफीकुर्रहमान वर्क और मुरादाबाद से एसटी हसन शामिल हैं।
आज जारी सूची में एसटी हसन का नाम नहीं है। पार्टी ने राजधानी लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद तो गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद का नाम घोषित किया है।
हालांकि अभी उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई अंतिम ऐलान नही हुआ है। दो दिन पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कांग्रेस को 11 सीटें देने की बात कही थी। इससे कुछ ही दिन पहले सपा प्रमुख ने राष्ट्रीय लोकदल को सात लोकसभा सीटें देने की घोषणा की थी।
मंगलवार को जारी सूची में किसी भी सीट को लेकर कांग्रेस अथवा रालोद से टकराहट के आसार नहीं हैं। सपा नेताओं का कहना है कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को 11, रालोद को 7 सीटें तो चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी व अपना दल कमेरावादी को एक-एक सीट लड़ने के लिए दी जा सकती है।
सपा की 16 प्रत्याशियों की सूची में अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी, उन्नाव से अन्नू टंडन, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर पटेल, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, धौरहरा से आनंद भदौरिया, खीरी से उत्कर्ष वर्मा और एटा से देवेंद्र शाक्य शामिल हैं।