भारत

अपतटीय खनन का लक्ष्य तय होगा

100% भूवैज्ञानिक क्षमता हासिल करने का लक्ष्य

Published by
राघव अग्रवाल   
Last Updated- March 22, 2024 | 10:03 PM IST

खनन मंत्रालय के सचिव वीएल कांथा राव ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र की योजना अपतटीय खनन के लिए लक्ष्य तय करने की है और यह इस साल शुरू होगी। उन्होंने कहा कि महत्त्वपूर्ण खनिजों के पहले दौर की नीलामी के परिणाम 10 दिनों में जारी कर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘हमारे महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए भी लक्ष्य तय हैं। दो दौर की नीलामी प्रक्रिया जारी हैं और इसके परिणाम आने वाले 10 दिनों में आ जाएंगे।’ खनन मंत्रालय और फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम ‘भारतीय खनन उद्योग’ में राव ने कहा कि केंद्र अमृत काल के दौरान देश की 100 प्रतिशत भूवैज्ञानिक क्षमता हासिल करने के लिए प्रयास कर रहा है।

‘देश के भूगर्भ में जमीन पर खनन और अपतटीय खनन की पूरी क्षमताओं का उपयोग किया जाए जबकि अभी 30 प्रतिशत क्षमता का उपयोग किया गया है।

First Published : March 22, 2024 | 10:03 PM IST