facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

Pushpa 2 स्टार अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुए भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है।

Last Updated- December 13, 2024 | 1:58 PM IST
allu arjun
Pushpa 2 star Allu Arjun

तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हुए भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई थी।

टेलीविजन पर दिखाए गए फुटेज में अभिनेता को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस वाहन में ले जाए जाते हुए देखा गए। अर्जुन को शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की टीम ने हिरासत में लिया, जहां यह मामला दर्ज किया गया था।

इस भगदड़ में एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने थिएटर प्रबंधन, अभिनेता अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस को फिल्म की टीम के प्रीमियर में शामिल होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी।

अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी परेशान नजर आ रही हैं। वीडियो में अल्लू अर्जुन उन्हें सांत्वना देते दिख रहे हैं। वे अपनी पत्नी से बात करते हुए उनके गालों को छूते नजर आ रहे हैं, जैसे उन्हें समझा रहे हों कि सब ठीक हो जाएगा।

इस वीडियो पर फैन्स तेजी से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

बता दें कि हैदराबाद पुलिस कमिश्नर की टास्क फोर्स और चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की टीम ने अभिनेता अर्जुन के घर पर पहुंचकर शुक्रवार को उन्हें हिरासत में ले लिया। अभिनेता ने तेलंगाना हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपना नाम एफआईआर से हटाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक इस पर सुनवाई नहीं हुई है। इस मामले में संध्या थिएटर के मालिक और दो कर्मचारी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार, जांच में पाया गया है कि थिएटर प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की थी। पुलिस ने बताया कि अभिनेताओं की टीम के लिए अलग एंट्री या एग्जिट की व्यवस्था नहीं थी।

रात करीब 9:30 बजे, अर्जुन अपने निजी सुरक्षा टीम के साथ थिएटर पहुंचे। इस दौरान भीड़ उनके साथ अंदर जाने की कोशिश करने लगी। उनके सुरक्षा गार्डों ने भीड़ को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

एम रेवती, जो इस घटना में जान गंवाने वाली महिला थीं, एक गृहिणी थीं। वह अपने परिवार के साथ प्रीमियर में आई थीं, क्योंकि उनका बेटा अभिनेता का बड़ा प्रशंसक है।

First Published - December 13, 2024 | 1:39 PM IST

संबंधित पोस्ट