भारत

Prasar Bharati ला सकता है OTT चैनल

Published by
भाषा
Last Updated- January 07, 2023 | 9:17 AM IST

दूरदर्शन के डीडी इंडिया चैनल की वैश्विक पहुंच का विस्तार करने के लिए ‘यप टीवी’ के साथ हाथ मिलाने के महीनों बाद प्रसार भारती ओटीटीपी मंच पर आने की संभावनाओं का ‘मूल्यांकन’ कर रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रसार भारती के अधिकारी ने संवाददाताओं से अनौपचारिक वार्ता के दौरान कहा, ‘‘ यह कुछ ऐसी बात है जिसपर हम काम रह रहे हैं, जिसका हम मूल्यांकन कर रहे हैं।’’

उनसे सवाल किया गया था कि यह प्रसारक ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच पर कब आएगा। प्रसार भारती ने यूरोप और मध्य पूर्व के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड समेत विभिन्न देशों में डीडी इंडिया को उपलब्ध कराने के लिए इस साल मार्च में ओटीटी मंच यप टीवी के साथ करार किया था।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के आधुनिकीकरण, उन्नयन एवं विस्तार के लिए 2500 करोड़ रुपये से अधिक की योजना को पिछले सप्ताह मंजूरी थी, इसी के साथ प्रसार भारती इन उद्देश्यों को हासिल करने की योजनाओं के साथ तैयार हैं।

First Published : January 7, 2023 | 9:11 AM IST