facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

PM Modi ने तीन नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, फटाफट चेक करें रूट और टाइमिंग

PM flags off 3 Vande Bharat trains: इन ट्रेनों में से एक ट्रेन उत्तर प्रदेश और दो ट्रेन दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में दौड़ लगाएगी।

Last Updated- August 31, 2024 | 6:59 PM IST
PM Modi flags off three new Vande Bharat trains, check route and timing immediately PM Modi ने तीन नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, फटाफट चेंक करें रुट और टाइमिंग

PM flags off 3 Vande Bharat trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत देश को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौंगात दी। उन्होंने मेरठ को लखनऊ, मदुरै को बेंगलुरु और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ने वाली तीन नई वंदे भारत ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई। मोदी ने हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास महत्वपूर्ण है।

एक उत्तर प्रदेश और दो वंदे भारत ट्रेन तमिलनाडु और कर्नाटक में दौड़ेंगी

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों में से एक ट्रेन उत्तर प्रदेश और दो ट्रेन दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में दौड़ लगाएगी। इन ट्रेनों के नाम निम्नलिखित है-

1. मेरठ सिटी से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
2. चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस
3. मदुरै से बेंगलुरु छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस

दक्षिणी राज्यों में रेल परिवहन मजबूत हुआ- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि से दक्षिणी राज्यों में रेल परिवहन मजबूत हुआ है। मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे पहले पहुंचाएगी। इसी तरह, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से दो घंटे से अधिक समय और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन से करीब डेढ़ घंटे का समय बचेगा।

मेरठ सिटी से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस: रूट, स्टॉप और टाइमिंग

यह ट्रेन लखनऊ से रविवार को और मेरठ से सोमवार को अपनी नियमित सेवा शुरू करेगी, जो सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) संचालित होगी। इस ट्रेन से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यह दिगंबर जैन मंदिर, मनसा देवी मंदिर, सूरजकुंड मंदिर और औघड़नाथ मंदिर जैसे तीर्थ स्थलों तक तेजी से पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगी।

ट्रेन नंबर 22490 मेरठ सिटी से सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जिसमें मुरादाबाद और बरेली में स्टॉप होंगे। वापसी यात्रा (ट्रेन नंबर 22489) लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी और रात 10:00 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।

Also read: प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में त्वरित न्याय की वकालत की

चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस: रूट, स्टॉप और टाइमिंग

प्रारंभ में, यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से रवाना होगी, लेकिन नियमित रूप से चेन्नई एग्मोर से संचालित होगी। यह सेवा बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। यह रूट विशेष रूप से मदुरै के अरुल्मिगु मीनाक्षी अम्मन मंदिर और कन्याकुमारी के कुमारी अम्मन मंदिर के तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है।

ट्रेन नंबर 20627 चेन्नई एग्मोर से सुबह 5:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। प्रमुख स्टॉप्स में तंबरम, विलुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेलवेली शामिल हैं। वापसी ट्रेन (नंबर 20628) नागरकोइल से दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी और रात 11:00 बजे चेन्नई पहुंचेगी।

मदुरै से बेंगलुरु कैंटोनमेंट वंदे भारत एक्सप्रेस: रूट, स्टॉप और टाइमिंग

यह ट्रेन तमिलनाडु के ऐतिहासिक मंदिर शहर मदुरै को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के आधुनिक हब से जोड़ेगी। मंगलवार को छोड़कर, यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।

ट्रेन नंबर 20671 मदुरै से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:00 बजे बेंगलुरु कैंटोनमेंट पहुंचेगी, जिसमें डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सलेम और कृष्णराजपुरम में स्टॉप होंगे। वापसी सेवा (ट्रेन नंबर 20672) बेंगलुरु से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और रात 9:45 बजे मदुरै पहुंचेगी।

First Published - August 31, 2024 | 2:38 PM IST

संबंधित पोस्ट