भारत

PLI scheme: पीसी आयात पर अंकुश लगाने की योजना में ढील देगी सरकार

सरकार का मास्टर प्लान: स्थानीय उत्पादन बढ़े, तो लैपटॉप आयात पर रोक हटे

Published by
आशीष आर्यन   
निवेदिता मुखर्जी   
Last Updated- April 01, 2025 | 11:02 PM IST

अगर कंपनियां उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत देसी उत्पादन के वादे पर कायम रहती हैं तो सरकार लैपटॉप, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, टैबलेट, अल्ट्रा-स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर सभी संभावित प्रतिबंधों को खत्म करने के लिए तैयार है। सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

सभी प्रमुख लैपटॉप, सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर डिवाइस एवं पुर्जा विनिर्माताओं ने आज से शुरू नए वित्त वर्ष के दौरान घरेलू मूल्यवर्धन को बेहतर करने के लिए अपनी योजनाएं इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ साझा की हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इन योजनाओं में स्थानीय उत्पादन बढ़ाना और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, लैपटॉप केसिंग, स्पीकर, माइक्रोफोन, डिस्प्ले आदि इलेक्ट्रॉनिक्स पुर्जो की सोर्सिंग करना शामिल है।

अ​धिकारी ने कहा, ‘जाहिर तौर पर साल के मध्य में उसकी समीक्षा होगी और ऑडिट किए जाएंगे। इन सभी कंपनियों ने अपनी योजनाओं और समय-सीमाओं के बारे में जानकारी दी है। हम इसे एक संतुलित तरीके से आगे बढ़ाना चाहते हैं और प्रतिबंधों को पूरी तरह हटाने पर विचार करने के लिए भी तैयार हैं। अगर ये कंपनियां अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में असमर्थ हैं तो हम कारणों पर गौर करेंगे और समझने की को​शिश करेंगे कि उसमें सरकार क्या कर सकती है।’

First Published : April 1, 2025 | 11:02 PM IST