Representative Image
NEET UG 2025 Scam: नीट यूजी 2025 परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई ने शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने परीक्षार्थियों और उनके माता-पिता को मार्क्स बढ़ाने का झांसा देकर प्रति छात्र 87.5 लाख रुपये की ठगी की।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र के सोलापुर और नवी मुंबई के रहने वाले हैं। इन्होंने दावा किया था कि उनके नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में संपर्क हैं और वे परीक्षा के नंबर बढ़वा सकते हैं।
सीबीआई ने इस मामले में 9 जून को केस दर्ज किया था और उसी दिन मुंबई से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। 10 जून को एक अन्य आरोपी को सांगली जिले से पकड़ा गया। इन्हें मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जहां पहले 13 जून तक पुलिस हिरासत दी गई, जिसे बाद में 16 जून तक बढ़ा दिया गया।
जांच में सामने आया है कि आरोपी मुंबई के एक फाइव-स्टार होटल, आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में माता-पिता से मुलाकात करते थे और एक उम्मीदवार के लिए 90 लाख रुपये तक की मांग करते थे। बाद में यह रकम घटाकर 87.5 लाख रुपये तय की गई।
आरोपियों ने दावा किया था कि छात्रों के नंबर बढ़ा दिए जाएंगे और उन्हें नीट यूजी 2025 के नतीजे जारी होने से छह घंटे पहले अपडेटेड मार्क्स मिल जाएंगे।
Also Read: Monsoon Update: देशभर में दस्तक देने को तैयार मॉनसून, 17 जून तक मिल सकती है गर्मी से राहत
जांच के दौरान सीबीआई को नवी मुंबई और पुणे में स्थित दो एडमिशन कंसल्टेंसी फर्मों की भूमिका भी सामने आई है, जिन्हें इस रैकेट से जुड़ा पाया गया है। आरोपियों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच में कई अहम सबूत मिले हैं, जिनमें उम्मीदवारों की जानकारी, रोल नंबर, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट्स और हवाला नेटवर्क के जरिए हुए पैसों के लेन-देन से जुड़े चैट शामिल हैं।
अब तक की जांच में किसी सरकारी अधिकारी या NTA के किसी कर्मचारी की संलिप्तता नहीं पाई गई है।
नीट यूजी 2025 परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। ये नतीजे NTA के 7 फरवरी को जारी शेड्यूल के मुताबिक आए हैं। इसके साथ ही ‘फाइनल आंसर की’ भी जारी कर दी गई है।
इस साल परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 7,22,462 छात्राओं और 5,14,063 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। एक बार फिर से लड़कियों का पासिंग रेट छात्रों की तुलना में अधिक रहा है।