facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

CBI निदेशक बने कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद

Last Updated- May 14, 2023 | 11:11 PM IST
New chief's challenge to restore public trust in CBI
PTI

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। एक सरकारी आदेश में रविवार को यह जानकारी दी गई। अधिकारियों के अनुसार सुबोध कुमार जायसवाल के 25 मई को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सूद को पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं और सुबोध जायसवाल के बाद देश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की उच्चस्तरीय समिति की बैठक में शनिवार को उनके नाम को मंजूरी दी गई। कांग्रेस नेता चौधरी ने सीबीआई के अगले निदेशक के रूप में सूद के चयन पर कथित तौर पर असहमति जताई थी।

हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं था। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा गया है कि सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रवीण सूद की दो साल के लिए सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से भी अवगत कराया जाता है।

सूद आईआईटी-दिल्ली, भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूरु और न्यूयॉर्क में सिरैक्यूज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। सूद वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब उनका दो साल का तय कार्यकाल होगा।

सूद इस समय कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक हैं। वह पहले बेल्लारी और रायचूर जिलों के पुलिस अधीक्षक थे। वह बेंगलूरु शहर में पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) और मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त थे। आईपीएस अधिकारी ने मॉरीशस सरकार के पुलिस सलाहकार के रूप में भी काम किया है।

First Published - May 14, 2023 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट