भारत

माहिरा खान, हानिया आमिर से लेकर अली जफर तक, पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 01, 2025 | 2:58 PM IST

Instagram accounts of Pak celebs blocked in India: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर एक ‘‘कानूनी अनुरोध’’ के बाद लोकप्रिय पाकिस्तानी कलाकारों माहिरा खान (Mahira Khan), हानिया आमिर (Haniya Aamir), सनम सईद (Sanam Saeed) और अली जफर (Ali Zafar) के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। भारत में यूजर्स ने जब इन कलाकारों के पेज तक पहुंचने का प्रयास किया, तब यह संदेश दिखा, ‘‘भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को बैन करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।’’

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी अभिनेता बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, आयजा खान, इमरान अब्बास और सजल अली के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।

Also read: Airspace Ban Impact: भारत ने पाक विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किया, PIA की इन 6 इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर असर

‘अबीर गुलाल’ की रिलीज भी अधर में लटकी

पाकिस्तानी कलाकाार फ़वाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज भी हमले के बाद अधर में लटकी हुई है। हालांकि, फ़वाद खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए अभी भी उपलब्ध है। गायक आतिफ असलम, फरहान सईद, अली सेठी, शफकत अमानत अली, 2016 की ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता मावरा होकेन, सबा कमर (‘हिंदी मीडियम’), अदनान सिद्दीकी (‘मॉम’), हमजा अली अब्बासी, ‘बिग बॉस’ फेम वीना मलिक, ‘चुड़ैल्स’ के सितारे सरवत गिलानी, मेहर बानो, निमरा बुचा और यासरा रिजवी के इंस्टाग्राम अकाउंट अभी चालू हैं।

सरकार की ऑनलाइन सख्ती

भारत सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया। इन चैनलों में जियो न्यूज, डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज और समा टीवी जैसे बड़े ब्रॉडकास्टर्स शामिल हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर भारतीय संस्थाओं के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील कंटेंट तथा गलत जानकारी फैलाने का आरोप है, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद के घटनाक्रमों को लेकर।

इसके अलावा, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर द्वारा ऑपरेट किया जा रहा यूट्यूब चैनल को भी भारत में बंद कर दिया गया। इस यूट्यूब चैनल पर 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : May 1, 2025 | 2:58 PM IST