भारत

Delhi Metro: विदेशी मेहमानों को DMRC का तोहफा, G-20 के दौरान ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ से करेंगे अनलिमिटेड सफर

DMRC के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो चार से 13 सितंबर के बीच अपने 36 स्टेशनों पर विशेष काउंटर के जरिये ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ की बिक्री करेगी

Published by
भाषा   
Last Updated- September 03, 2023 | 5:32 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए दिल्ली मेट्रो चार से 13 सितंबर के बीच अपने 36 स्टेशनों पर विशेष काउंटर के जरिये ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ की बिक्री करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कितनी बार कर सकेंगे मेट्रो से यात्रा?

अधिकारियों ने बताया कि ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ की दो कैटेगरी होंगी जिनमें पहले की वैधता एक दिन के लिए होगी जबकि दूसरे की वैधता तीन दिन होगी और इसके जरिये यात्री ‘असीमित बार’ मेट्रो की सवारी कर सकेंगे।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ की नियमित तौर पर बिक्री की जाती है लेकिन G-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए इन कार्ड की बिक्री के लिए समर्पित काउंटर बनाए गए हैं जहां सोमवार से लेकर अगले 10 दिन तक इनकी बिक्री होगी।

G-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में नौ सितंबर से 10 सितंबर के बीच प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यह समर्पित काउंटर ‘उन G-20 प्रतिनिधियों और विदेशी मेहमानों को सुविधा प्रदान करेंगे जिनकी रुचि दिल्ली आने के बाद संभवत: यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों को देखने में होगी।’

क्या होगी टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की कीमत ?

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने बताया कि एक दिन की वैधता वाले कार्ड की कीमत 200 रुपये होगी जबकि तीन दिन की वैधता वाले कार्ड की कीमत 500 रुपये होगी जिसमें 50 रुपये की सुरक्षा राशि भी शामिल है।

DMRC के मुताबिक, जिन 36 स्टेशनों पर इन कार्ड की बिक्री के लिए समर्पित काउंटर बनाए जाएंगे उनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नयी दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इन कार्ड से पर्यटक पूरे नेटवर्क में असीमित बार दिन की पहली सेवा से लेकर आखिरी सेवा तक यात्रा कर सकते हैं।

अगर हो गई मेट्रो से एग्जिट के दौरान देर तो भी नहीं लगेगी पेनाल्टी

DMRC ने कहा, ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों पर प्रवेश और निकासी में अंतर होने, तय समयसीमा से अधिक समय तक प्रणाली में रहने आदि के लिए जुर्माने की वसूली नहीं की जाएगी।’

भारत के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क दिल्ली मेट्रो को दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो प्रणालियों में से एक माना जाता है। शहर के लगभग सभी प्रमुख पर्यटन स्थल इससे जुड़े हैं जिनमें लाल किला, जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर, कालकाजी मंदिर, कुतुब मीनार प्रमुख हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पर्यटक इन कार्ड का इस्तेमाल कर दिल्ली मेट्रो के विभिन्न कॉरिडोर में यात्रा कर पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटक अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए ‘दिल्ली मेट्रो रेल’ ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐप के होम पेज पर ‘टूर गाइड’ का विकल्प है जहां से वे आसपास के सभी स्टेशनों और पर्यटन स्थलों की सूची प्राप्त कर सकते हैं।

First Published : September 3, 2023 | 3:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)