facebookmetapixel
स्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टरमहत्त्वपूर्ण बिजली उपकरणों के घरेलू उत्पादन की तैयारी

जल्द दौड़ेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, सिकंदराबाद-विजयवाड़ा के बीच होगा रूट

Last Updated- December 05, 2022 | 11:26 AM IST
vande bharat

भारतीय रेलवे के बेड़े में के बेड़े में जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जुड़ने वाली है। यह देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जो सिकंदराबाद से विजयवाड़ा के बीच चलेगी। इससे पहले की पांच वंदे भारत ट्रेनें- नई दिल्ली से चंड़ीगढ़ होकर उना, मुंबई से अहमदाबाद होकर गांधीनगर और चेन्नई से बैंगलोर होते हुए मैसूर रुट पर चल रहीं हैं। ऐसे में एक और वंदे भारत ट्रैन के आने से रेलवे की कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है। 


बात करें अगर आने वाली छठी वंदे भारत की तो यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बीच चलाई जाएगी। IANS के मुताबिक, इसका संचालन नए साल से शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई स्पष्ट तारीख सामने नहीं आई है। ट्रैक अपग्रेशन का काम पूरा हो जाने के बाद ही, रेलवे अधिकारियों की ओर से तारीख का ऐलान किया जाएगा। 


रिपोर्ट के मुताबिक, छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन के संचालन को लेकर रेल मंत्रालय की तरफ से मंज़ूरी दी जा चुकी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, सिकंदराबाद से सांसद भी हैं, ने कहा है कि ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे।


रिपोर्ट की मानें तो फरवरी 2023 तक इस ट्रैन के रूट का विस्तार विशाखापट्टनम तक किया जा सकता है। फिलहाल इसका संचालन सिकंदराबाद से विजयवाड़ा तक ही शुरू किया जाएगा। बता दें, सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव भारतीय रेलवे के बेड़े मेंके सामने रखा जा चूका है।

First Published - December 5, 2022 | 11:26 AM IST

संबंधित पोस्ट