facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

जल्द दौड़ेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, सिकंदराबाद-विजयवाड़ा के बीच होगा रूट

Last Updated- December 05, 2022 | 11:26 AM IST
vande bharat

भारतीय रेलवे के बेड़े में के बेड़े में जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जुड़ने वाली है। यह देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जो सिकंदराबाद से विजयवाड़ा के बीच चलेगी। इससे पहले की पांच वंदे भारत ट्रेनें- नई दिल्ली से चंड़ीगढ़ होकर उना, मुंबई से अहमदाबाद होकर गांधीनगर और चेन्नई से बैंगलोर होते हुए मैसूर रुट पर चल रहीं हैं। ऐसे में एक और वंदे भारत ट्रैन के आने से रेलवे की कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है। 


बात करें अगर आने वाली छठी वंदे भारत की तो यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बीच चलाई जाएगी। IANS के मुताबिक, इसका संचालन नए साल से शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई स्पष्ट तारीख सामने नहीं आई है। ट्रैक अपग्रेशन का काम पूरा हो जाने के बाद ही, रेलवे अधिकारियों की ओर से तारीख का ऐलान किया जाएगा। 


रिपोर्ट के मुताबिक, छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन के संचालन को लेकर रेल मंत्रालय की तरफ से मंज़ूरी दी जा चुकी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, सिकंदराबाद से सांसद भी हैं, ने कहा है कि ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे।


रिपोर्ट की मानें तो फरवरी 2023 तक इस ट्रैन के रूट का विस्तार विशाखापट्टनम तक किया जा सकता है। फिलहाल इसका संचालन सिकंदराबाद से विजयवाड़ा तक ही शुरू किया जाएगा। बता दें, सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव भारतीय रेलवे के बेड़े मेंके सामने रखा जा चूका है।

First Published - December 5, 2022 | 11:26 AM IST

संबंधित पोस्ट