facebookmetapixel
65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ीStock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजरDividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौकाWalmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में होगा शामिल, AstraZeneca इंडेक्स से बाहरऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिकाDelhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असरGreenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत की

जल्द दौड़ेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, सिकंदराबाद-विजयवाड़ा के बीच होगा रूट

Last Updated- December 05, 2022 | 11:26 AM IST
vande bharat

भारतीय रेलवे के बेड़े में के बेड़े में जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जुड़ने वाली है। यह देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जो सिकंदराबाद से विजयवाड़ा के बीच चलेगी। इससे पहले की पांच वंदे भारत ट्रेनें- नई दिल्ली से चंड़ीगढ़ होकर उना, मुंबई से अहमदाबाद होकर गांधीनगर और चेन्नई से बैंगलोर होते हुए मैसूर रुट पर चल रहीं हैं। ऐसे में एक और वंदे भारत ट्रैन के आने से रेलवे की कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है। 


बात करें अगर आने वाली छठी वंदे भारत की तो यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बीच चलाई जाएगी। IANS के मुताबिक, इसका संचालन नए साल से शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई स्पष्ट तारीख सामने नहीं आई है। ट्रैक अपग्रेशन का काम पूरा हो जाने के बाद ही, रेलवे अधिकारियों की ओर से तारीख का ऐलान किया जाएगा। 


रिपोर्ट के मुताबिक, छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन के संचालन को लेकर रेल मंत्रालय की तरफ से मंज़ूरी दी जा चुकी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, सिकंदराबाद से सांसद भी हैं, ने कहा है कि ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे।


रिपोर्ट की मानें तो फरवरी 2023 तक इस ट्रैन के रूट का विस्तार विशाखापट्टनम तक किया जा सकता है। फिलहाल इसका संचालन सिकंदराबाद से विजयवाड़ा तक ही शुरू किया जाएगा। बता दें, सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव भारतीय रेलवे के बेड़े मेंके सामने रखा जा चूका है।

First Published - December 5, 2022 | 11:26 AM IST

संबंधित पोस्ट