भारत

32,000 करोड़ के DMF Fund से भारत की आकांक्षी जिला पहल को जोड़ने की शुरुआत

जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों में इस धन के समय से इस्तेमाल किए जाने के निर्देश दिए गए।

Published by
साकेत कुमार   
Last Updated- July 09, 2025 | 10:03 PM IST

केंद्रीय खान मंत्रालय ने मंगलवार को जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) फंड से भारत की आकांक्षी जिला पहल को जोड़ने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। इससे खनन से प्रभावित क्षेत्रों में लक्षित कल्याणकारी योजना की दिशा में बड़े बदलाव का संकेत है।

केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी किशन रेड्डी ने घोषणा की कि आकांक्षी जिलों के लिए डीएमएफ में 32,000 करोड़ रुपये से

अधिक धन है।  उन्होंने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों में इस धन के समय से इस्तेमाल किए जाने के निर्देश दिए हैं। नई दिल्ली में आयोजित डीएमएफ वर्कशॉप में रेड्डी ने राज्यों से नई डीएमएफ आकांक्षी जिला बदलाव कार्यक्रम लागू करने का अनुरोध किया।

First Published : July 9, 2025 | 9:54 PM IST