फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई जोमैटो फाइनैंशियल सर्विसेज ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) लाइसेंस के लिए अपना आवेदन वापस ले लिया है। कंपनी का कहना है कि उसकी भविष्य में उधारी व्यवसाय शुरू करने की योजना नहीं है।
कंपनी ने नियामक को भेजी जानकारी में कहा, ‘इसका कंपनी के राजस्व/परिचालन पर खास प्रभाव नहीं पड़ा है और उसने यह निर्णय स्वैच्छा से लिया है।’ बताया जाता है कि कंपनी अपने भागीदार रेस्तरांओं को कार्यशील ऋण मुहैया कराने के लिए कई एनबीएफसी के साथ चर्चा कर रही है। जोमैटो ने फरवरी 2022 में जोमैटो फाइनैंशियल सर्विसेज की स्थापना की थी।
कंपनी की एक अलग सहायक इकाई जोमैटो पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जेडपीपीएल) ने इस साल मई में ऑनलाइन एग्रिगेटर के तौर पर परिचालन करने के लिए आरबीआई से प्राप्त किया गया प्रमाण पत्र लौटा दिया है। जोमैटो ने वर्ष 2021 में पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर व्यवसाय करने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई के तौर पर जोमेटो पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जेडपीपीएल) के गठन की घोषणा की थी।
पिछले महीने कंपनी ने फिनटेक दिग्गज पेटीएम के साथ इसकी पुष्टि की थी कि वह पेटीएम के मूवी और इवेंट टिकटिंग व्यवसाय के संभावित अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है।
हालांकि न तो जोमैटो और न ही पेटीएम ने सौदे के मूल्यांकन का खुलासा किया है, लेकिन संभावित सौदा 1,600 करोड़ से 2,000 करोड़ रुपये के दायरे में होने का अनुमान है। यह सौदा जोमैटो की अपने गोइंग-आउट व्यवसाय में निवेश बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है। कंपनी ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह जोमैटो एंटरटेनमेंट में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।