facebookmetapixel
Power of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगेउत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेलेPPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्टबिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ा

Zomato ने NBFC लाइसेंस के लिए आवेदन वापस लिया

कंपनी का कहना है कि उसकी भविष्य में उधारी व्यवसाय शुरू करने की योजना नहीं है।

Last Updated- July 02, 2024 | 11:17 PM IST
Zomato

फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई जोमैटो फाइनैंशियल सर्विसेज ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) लाइसेंस के लिए अपना आवेदन वापस ले लिया है। कंपनी का कहना है कि उसकी भविष्य में उधारी व्यवसाय शुरू करने की योजना नहीं है।

कंपनी ने नियामक को भेजी जानकारी में कहा, ‘इसका कंपनी के राजस्व/परिचालन पर खास प्रभाव नहीं पड़ा है और उसने यह निर्णय स्वैच्छा से लिया है।’ बताया जाता है कि कंपनी अपने भागीदार रेस्तरांओं को कार्यशील ऋण मुहैया कराने के लिए कई एनबीएफसी के साथ चर्चा कर रही है। जोमैटो ने फरवरी 2022 में जोमैटो फाइनैंशियल सर्विसेज की स्थापना की थी।

कंपनी की एक अलग सहायक इकाई जोमैटो पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जेडपीपीएल) ने इस साल मई में ऑनलाइन एग्रिगेटर के तौर पर परिचालन करने के लिए आरबीआई से प्राप्त किया गया प्रमाण पत्र लौटा दिया है। जोमैटो ने वर्ष 2021 में पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर व्यवसाय करने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई के तौर पर जोमेटो पेमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जेडपीपीएल) के गठन की घोषणा की थी।

पिछले महीने कंपनी ने फिनटेक दिग्गज पेटीएम के साथ इसकी पुष्टि की थी कि वह पेटीएम के मूवी और इवेंट टिकटिंग व्यवसाय के संभावित अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है।

हालांकि न तो जोमैटो और न ही पेटीएम ने सौदे के मूल्यांकन का खुलासा किया है, लेकिन संभावित सौदा 1,600 करोड़ से 2,000 करोड़ रुपये के दायरे में होने का अनुमान है। यह सौदा जोमैटो की अपने गोइंग-आउट व्यवसाय में निवेश बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है। कंपनी ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह जोमैटो एंटरटेनमेंट में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

First Published - July 2, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट