वित्त-बीमा

यूनियन बैंक का मुनाफा 106 फीसदी बढ़ा

Published by
अभिजित लेले
Last Updated- January 20, 2023 | 10:44 PM IST

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध‍ लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 106.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,245 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन में सुधार के कारण बैंक के मुनाफे में इजाफा हुआ।

बैंक का शुद्ध‍ लाभ वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 1,085 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर तिमाही के मुकाबले भी बैंक का लाभ ज्यादा रहा क्योंकि तब मुनाफा 1,848 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2022 की तिमाही में 14.45 फीसदी रहा। मार्च 2023 में समाप्त होने वाली तिमाही में करीब 3,800 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिए बैंक पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) लाने पर विचार कर रहा है, जो बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा। इससे सरकारी हिस्सेदारी घटकर 79 फीसदी रह जाएगी। बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी ए मणिमेखलई ने यह जानकारी दी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर 2022 की तिमाही में सालाना आधार पर 20.26 फीसदी बढ़कर 8,628 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले की तिमाही में यह 8,305 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन सुधरकर तीसरी तिमाही में 3.21 फीसदी पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 3 फीसदी रहा था।

सीईओ ने कहा, बैंक ने वित्त वर्ष 23 के लिए 3 फीसदी का अनुमान बरकरार रखने की उम्मीद जताई है। बैंक की गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 29.58 फीसदी बढ़कर 3,271 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। उन्होंने कहा, ट्रेजरी आय पर असर पड़ा, लेकिन मार्क टु मार्केट नुकसान नहीं हुआ।

बैंक का सकल एनपीए दिसंबर 2022 में सुधरकर 7.93 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले 11.62 फीसदी रहा था। बैंक का शुद्ध‍ एनपीए घटकर 2.14 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 4.09 फीसदी रहा था। बैंक ने सकल एनपीए को घटाकर 9 फीसदी पर लाने का अनुमान जताया था, लेकिन वास्तव में यह अनुमान से काफी नीचे चला गया।

आरबीएल बैंक का मुनाफा बढ़ा

आरबीएल बैंक का एकल शुद्ध‍ लाभ दिसंबर तिमाही में 34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 209 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध‍ ब्याज आय में मजबूत बढ़ोतरी के कारण बैंक का लाभ बढ़ा। क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 4 फीसदी बढ़ा। दिसंबर तिमाही में बैंक की शुद्ध‍ ब्याज आय 13.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,148 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन 4.74 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 4.34 फीसदी रहा था।

जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ घटा 

इस्पात बनाने वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 85.50 फीसदी घटकर 474 करोड़ रह गया। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ घटा है। कंपनी मे शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल की इसी अवधि में उसने 4,516 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 39,322 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी दौरान 38,225 करोड़ रुपये रही थी। वहीं कंपनी का व्यय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 38,288 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 31,986 करोड़ रुपये था।

First Published : January 20, 2023 | 10:44 PM IST