वित्त-बीमा

Ujjivan Bank Q1 result: नेट प्रॉफिट 60 फीसदी बढ़कर 324 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Ujjivan Bank की ब्याज आय भी जून, 2022 तिमाही के 905 करोड़ रुपये से बढ़कर समीक्षाधीन तिमाही में 1,287 करोड़ रुपये हो गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 27, 2023 | 6:08 PM IST

Ujjivan Bank Q1 result: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2023) में 60 फीसदी के उछाल के साथ 324 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि डूबे कर्ज में कमी से उसका मुनाफा बढ़ा है। बैंक ने अप्रैल-जून, 2022 की तिमाही में 203 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 1,464 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,030 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज आय भी जून, 2022 तिमाही के 905 करोड़ रुपये से बढ़कर समीक्षाधीन तिमाही में 1,287 करोड़ रुपये हो गई है।

Also read: Axis Bank Q1 Results: बैंक ने पहली तिमाही में कमाया 5,797 करोड़ रुपये का मुनाफा, पिछली बार से 40.5 % ज्यादा

बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 32 फीसदी वृद्धि के साथ 793 करोड़ रुपये हो गई। बैंक ने बताया कि संपत्ति गुणवत्ता के मामले में स्थिति बेहतर हुई है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित (NPA) आस्तियां जून तिमाही में सुधरकर 2.62 फीसदी पर आ गईं। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का सकल NPA 6.51 फीसदी पर था। बैंक का शुद्ध NPA भी जून, 2022 तिमाही के 0.11 फीसदी से सुधर कर जून, 2023 में 0.06 फीसदी रह गया।

First Published : July 27, 2023 | 6:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)