facebookmetapixel
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़का

स्मार्ट पोर्टफोलियो का नेटवर्थ रहा बरकरार

Last Updated- December 10, 2022 | 6:38 PM IST

वैश्विक स्तर पर मंदी के संकेतों के बावजूद पिछले हफ्ते बाजार में कोई ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला और चुनिंदा खरीदारी भी की गई।
स्मार्ट पोर्टफोलियो के 5.86 लाख रुपये के नेटवर्थ में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। 1 सितंबर 2008 को शुरु हुए स्मार्ट पोर्टफोलियो में 10 लाख रुपये का निवेश किया गया था, अब तक उसमें 41.4 फीसदी का नुकसान हुआ।
स्मार्ट पोर्टफोलियो के चार फंड मैनेजरों में से दो अमर अंबानी और कश्यप पुजारा पिछले हफ्ते हाशिए पर बने रहे। दूसरी ओर आनंद अग्रवाल ने बाजार 1.09 लाख रुपये का और सदानंद शेट्टी ने शुद्ध 0.16 लाख रुपये का निवेश किया।
अग्रवाल और शेट्टी ने 11 सौदे किए जिनमें से 9 सौदे खरीदारी के थे। आगे भी उन्होंने 1 लाख 61 हजार रुपये के शेयर खरीदे और 36 हजार रुपये के शेयर बेचे। नतीजतन शुद्ध 1 लाख 26 हजार रुपये सीधे तौर पर उनसे पास से निकल गए।
फंड मैनेजरों के व्यक्तिगत नेटवर्थ में बहुत मामूली बदलाव देखने को मिला। इनके मुकाबले अग्रवाल के नेटवर्थ में आनुपातिक रूप से लगभग एक फीसदी की कटौती देखी गई।
कश्यप पुजारा
फंड प्रबंधक, एनम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा भी पिछले हफ्ते कारोबारी गतिविधि से बाहर ही रहे। हालांकि केवल कश्यप पुजारा अमर अंबानी की तरह कारोबारी गतिविधियों में सक्रिय नहीं रहे। हालांकि उनके पोर्टफोलियो के वैल्यू में मामूली रूप से बढ़त हुई और वह 8.36 लाख रुपये से 8.39 लाख रुपये हो गया है।
पुजारा ने आखिरी सौदा 16 फरवरी 2009 को किया था जब उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के 100 शेयर खरीदे। पुजारा के नेटवर्थ में 16 फीसदी की गिरावट आई है। फिलहाल कश्यप पुजारा के पास 5.41 लाख रुपये नकद हैं।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी पिछले हफ्ते सक्रिय फंड मैनेजरों में से रहे। उन्होंने 52 हजार रुपये के शेयर खरीदे और 36 हजार के रुपये के शेयर बेचे। इस तरह उनके 16 हजार रुपये बाहर निकल गए।
शेट्टी ने अपने पोर्टफोलियो में गोदरेज कंज्यूमर को जोड़ा। लेकिन उन्हें नुकसान का सामना भी करना पड़ा। दरअसल उनके पास टाटा स्टील है जिससे उनको करीब 17 फीसदी का घाटा हो रहा है। पर पीरामल हेल्थकेयर में निवेश करने से उनको 16.6 फीसदी का मुनाफा भी हुआ है।
शेट्टी के पोर्टफोलियो में 14 शेयर हैं जिनमें से छह शेयर बड़ी कंपनियों मसलन रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, मारुति, सनफार्मा, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के हैं। उनका नेटवर्थ अब 8.88 लाख रुपये है जिसमें से 5.75 लाख रुपये उनके पास नकद हैं।
आनंद अग्रवाल
फंड प्रबंधक, रिलायंस मनी
पिछले हफ्ते आनंद अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में कटौती की। आनंद अग्रवाल ने पिछले हफ्ते पांच सौदे करके 1.09 लाख रुपये के शेयर खरीदे। अग्रवाल ने बलरामपुर चीनी और एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। इसके साथ ही कुछ कंपनियों के शेयर को अपने पोर्टफोलियों में जोड़ने की कवायद भी उन्होंने की।
मसलन उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन और टूब्रो को अपने पोर्टफोलियो से जोड़ा। अग्रवाल की झोली में फिलहाल 8 शेयर हैं। जिसमें से 5 शेयर एसबीआई, लार्सन ऐंड टूब्रो, भेल, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस जैसी बड़ी कंपनियों के हैं।
अग्रवाल की नकदी के स्तर में कमी आई और यह 6.67 लाख रुपये से कम होकर 5.58 लाख रुपये हो गया है। उनके नेटवर्थ में 16.5 फीसदी की कमी आई और यह 8.35 लाख रुपये हो गया है।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (रिसर्च) इंडिया इन्फोलाइन
अमर अंबानी दूसरे हफ्ते भी बाजार से लगभग अलग बने रहे। इसके साथ ही उनके पास नकदी का स्तर ज्यादा बना रहा। दरसअसल उन्होंने नकदी को बनाए रखने में ही ज्यादा समझदारी समझी। इससे पहले उन्होंने आखिरी सौदा 9 फरवरी, 2009 में किया था। उस वक्त उन्होंने सन फार्मा के 30 शेयर खरीदे थे।
उनके पोर्टफोलियो में दूसरा शेयर केवल रिलायंस कम्युनिकेशन्स का था। अंबानी का नेटवर्थ जो 9.93 लाख रुपये था, उसमें कोई बदलाव नहीं आया। फिलहाल उनके पास अच्छी खासी नकदी भी है। अमर अंबानी ने अपनी झोली में  9.47 लाख रुपये नकद रखे हुए हैं।

First Published - March 2, 2009 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट