Representative image
SBI Scheme: अगर आप एक सुरक्षित और सीमित अवधि के फिक्स्ड इनकम के लिए निवेश करने की तलाश में हैं, तो एसबीआई की यह स्कीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की 400 दिनों की खास अवधि वाली एफडी योजना (FD Scheme) है, जिसमें डिपॉजि ट कर ब्याज से अच्छी कमाई हो सकती है।
आइए, इस स्कीम के बारे में हम आपको कुछ जरूरी बातें बताते हैं-
एसबीआई की लोकप्रिय स्पेशल एफडी स्कीम “SBI अमृत कलश”, जो कि 400 दिनों की खास अवधि वाली एफडी योजना है, जिसमें निवेश करके ग्राहकों को 7.60% तक की ब्याज मिल सकती है। इस स्कीम की लोकप्रीयता देखते हुए एसबीआई ने इसकी डेडलाइन बढ़ाकर अब 31 मार्च, 2025 कर दी है।
कई बार बदली डेडलाइन
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अमृत कलश एफडी स्कीम ग्राहकों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रही है। इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए बैंक ने इसकी अंतिम तारीख को कई बार बढ़ाया है। इस स्कीम को पहली बार 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था, जिसकी डेडलाइन 30 जून 2023 तय की गई थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर पहले 31 दिसंबर 2023, फिर 31 मार्च 2024 और फिर 30 सितंबर 2024 तक बढ़ाया गया। अब बैंक ने इसे 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है, जिससे ग्राहक इस आकर्षक स्कीम में निवेश के लिए और समय ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नया PAN Card बनवाने के लिए कैसे करें अप्लाई, QR Code से होगा लैस; समझिए पूरी प्रोसेस
सीनियर सिटीजन को होगा ज्यादा फायदा
एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम 400 दिनों की एक विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें ग्राहकों को अधिकतम 7.10% तक का ब्याज मिलता है। यह स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए और भी फायदेमंद है क्योंकि इसमें उन्हें सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है। सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इस पर 50 बेसिस पॉइंट अधिक यानी 7.60% तक का ब्याज मिलता है। इस स्कीम के तहत ग्राहक अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं।
कैसे करें निवेश?
इस स्कीम में निवेश करना भी बेहद आसान है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाना होगा और आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे आवश्यक दस्तावेज़ लेकर जाना होगा। शाखा में आपको अमृत कलश स्कीम का एक फॉर्म मिलेगा, जिसे भरने और जमा करने के बाद आपका खाता तुरंत खुल जाएगा।