रिलायंस की नजरें व्यापक बाजार पर, लॉन्च किया रिलायंस सुपर इनवेस्टएश्योर प्लान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:45 AM IST

अब रिलायंस इंश्योरेंस की निगाहें विस्तृत बाजार की ओर जा टिकी हैं। कंपनी मास मार्केट के क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए अगले सप्ताह रिलायंस सुपर इनवेस्ट एश्योर प्लान को जारी करेगी। इस यूनिट लिंक्ड प्लान का प्रीमियम 5000 रुपये तक होगा।


रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी नागगोपाल का कहना है कि इस प्लान के तहत हम निवेशकों को एक निश्चित प्रीमियम को एक लंबे समय तक देते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और इसमें एक निश्चित और अच्छी वापसी की गारंटी भी होती है।

हमारा इस प्रीमियम को मास मार्केट में जारी करने का विचार है क्योंकि इस प्लान का प्रीमियम काफी कम है जिसके जनसामान्य केबीच लोकप्रिय होने के आसार हैं। इस स्कीम के तहत निवेशक को जहां पहले ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना पडेग़ा लेकिन बाद केसालों में यह धीरे धीरे कम होता जाएगा।

कंपनी पहले प्रीमियम में करीब 80 फीसदी प्रीमियम एलोकेशन चार्ज के रुप में लेगी जबकि दूसरे प्रीमियम में यह घटकर पांच फीसदी तक आ जाएगा। इसके साथ ही कंपनी बीमा धारक के खातें में कुल देय प्रीमियम के 50 फीसदी से 250 फीसदी तक का योगदान भी करेगी। रिलायंस लाइफ ने एक अन्य फंड भी जारी किया है।

पुअर इक्विटी फंड नाम के इस फंड की पूंजी का निवेश गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों,शराब,सिगरेट,तम्बाकू और मनोरंजन कंपनियों में नहीं होगा। इस फंड के बीमा धारक के पास आठ फंडों में से चुनाव का अवसर भी होगा। यह प्लान एक महीने के बच्चे पर भी लागू होगा और कंपनी इस पॉलिसी के तहत पहले प्रीमियम के  20 गुना राशि के बराबर बीमा करेगी।

रिलायंस लाइफ ने अप्रैल 2008 के महीने में 157.92 करोड़ का प्रीमियम इकठ्ठा किया है जो कि पिछले साल इसी महीने इकठ्ठा किए गए प्रीमियम 33.27 करोड़ से 374 गुना ज्यादा है। कंपनी केकुल बिजनेस प्रीमियम में भी 196 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

First Published : June 16, 2008 | 10:35 PM IST