facebookmetapixel
Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज

बाजार में तेजी से नेटवर्थ में भी आया उछाल

Last Updated- December 10, 2022 | 11:22 PM IST

मंदी में सकारात्मक रुख के कुछ संकेतों की वजह से उम्मीद की नई किरण दिखाई दी है। इसी वजह से बाजार में उछाल नजर आया।
स्मार्ट पोर्टफोलियो के बेंचमार्क, बीएसई 200 सूचकांक में 3.4 फीसदी की बढ़त आई और यह 1,211 अंक पर पहुंच गया। फंड मैनेजरों को 0.2-2.2 फीसदी के दायरे में मुनाफा हुआ और उनका प्रदर्शन बेंचमार्क की तुलना में बेहतर रहा।
बेंचमार्क में 32 फीसदी की गिरावट आई। आनंद अग्रवाल को लगभग 11 फीसदी का घाटा हुआ और उनके नेटवर्थ में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। कश्यप पुजारा के नेटवर्थ में 8.4 फीसदी की कमी आई और सदानंद शेट्टी के पोर्टफोलियो के वैल्यू में 5.4 फीसदी की कमी आई।
अमर अंबानी को 1 फीसदी तक का शुद्ध मुनाफा हुआ। पिछले हफ्ते फंड मैनेजरों के सौदे में गिरावट का रुख रहा। फंड मैनेजरों ने 14 सौदे किए जिनमें से केवल 5 सौदे खरीदारी के थे।
आनंद अग्रवाल
फंड मैनेजर, रिलायंस मनी
आनंद अग्रवाल पिछले हफ्ते एक आक्रामक खरीदार की भूमिका में बने रहे। उन्होंने कुल 7 सौदे किए जिनमें से 5 सौदे खरीदारी के थे। वह 1.14 लाख रुपये तक की खरीदारी के साथ शुद्ध खरीदार बने रहे।
उन्होंने कुल 1.73 लाख रुपये तक के शेयरों की खरीद की और 59 हजार रुपये की बिक्री की। बिक्री के दो सौदों में अग्रवाल को रिलायंस कम्युनिकेशंस और इंडियन बैंक में क्रमश: 33 और 37 फीसदी का भारी मुनाफा हुआ। उनके पोर्टफोलियो में अब 5 शेयर हैं और सभी में 2 से 24 फीसदी के दायरे में बढ़त हुई है।
उन्हें सबसे कम मुनाफा बीएचईएल में और सबसे ज्यादा मुनाफा जेएसडब्ल्यू स्टील में हुआ। अग्रवाल के नेटवर्थ में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 8.76 लाख रुपये से बढ़कर 8.90 लाख रुपये हो गया। उनकी नकदी में कमी आई लेकिन यह 7.03 लाख रुपये है।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी को उनके छह बिकवाली सौदों से मुनाफा मिला। उन्होंने 54 हजार रुपये तक के शेयरों की बिकवाली की। भारती एयरटेल और पॉवर फाइनैंस में हर एक पर लगभग 10 फीसदी का मुनाफा मिला। लेकिन एलाइड डिजिटल में 48 फीसदी का नुकसान हुआ। शेट्टी के पोर्टफोलियो में 10 शेयर हैं।
रिलांयस में 42 फीसदी का मुनाफा हुआ और टाटा स्टील में लगभग 28 फीसदी का मुनाफा हुआ। उनके नेटवर्थ में 2.2 फीसदी की बढ़त के साथ यह  9.46 लाख रुपये हो गया। शेट्टी के पास नकद 6.58 लाख रुपये नकद हैं।
कश्यप पुजारा
फंड मैनेजर, इनाम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा पिछले हफ्ते ज्यादा सक्रिय नहीं रहे। उन्होंने केवल एक ही सौदा किया। पुजारा ने यस बैंक के शेयर को 18 फीसदी मुनाफे पर बेच दिया। अब पुजारा के पोर्टफोलियो में केवल तीन शेयर हैं। इनमें से आइडिया की खरीद कीमत में 7.5 फीसदी और एसबीआई में 4.2 फीसदी की बढ़त हुई।
हालांकि सेंचुरी टेक्सटाइल्स में 34 फीसदी की गिरावट आई। पुजारा के नेटवर्थ में 0.2 फीसदी की बढत के साथ यह 9.16 लाख रुपये है। उनके पास अब नकद 7.05 लाख रुपये हैं।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (रिसर्च), इंडिया इंफोलाइन
अमर अंबानी ने 27 मार्च को खत्म हफ्ते में 1 लाख रुपये तक के शेयरों की खरीदारी की। वह पूरे हफ्ते हाशिए पर रहे। उनके नेटवर्थ में 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ यह 10.10 लाख रुपये हो गया। उनके पोर्टफोलियो में 5 शेयर हैं जिनमें से चार शेयर खरीद कीमत से ज्यादा हैं। गुजरात स्टेट पेट्रोनेट के शेयरों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा और उसमें 12 फीसदी का मुनाफा हुआ।

First Published - April 6, 2009 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट