निफ्टी का अगला लक्ष्य 3,150-3,250 के बीच

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:02 AM IST

पिछले सप्ताह कारोबार की समाप्ति के बाद निफ्टी 7.6 फीसदी की तेजी के साथ 2,921 अंकों पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 8 फीसदी के उछाल के साथ 9,690 अंकों पर बंद हुआ।


रुपये में नाटकीय मजबूती से डेफ्टी में 10.7 फीसदी का उछाल देखा गया। हालांकि कारोबार की मात्रा कम ही रही लेकिन हाल के दिनों में इसमें सुधार देखा गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जहां खरीदारी की वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बिकवाली की।

इसे एक बदलाव के तौर पर देखा गया। बीएसई 500 में भी 5.2 फीसदी का उछाल देखा गया और छोटी और मझोली कंपनियों ने बेहतर कारोबार किया।

नजरिया


ऐसा लगता है कि कारोबार के दायरे के लिहाज से निफ्टी ने बढ़त का एक दौर पूरा कर  लिया है। अब निफ्टी के 3,150 से 3,250 अंकों के बीच पहुंच जाने की क्षमता है।

शुक्रवार को कारोबार धीमा पड़ने और लघु अवधि के सुधार के रुझान मजबूत होने से पहले निफ्टी को 2,800 से 3,000 अंकों के बीच मजबूती मिल सकती है।

दलील

इस साल अक्टूबर में 2,252 अंकों के न्यनूनतम स्तर पर पहुंचने के साथ मध्यावधि स्तर के रुझान में बदलाव होता दिख रहा है।

इसके बाद नवंबर और दिसंबर के शुरुआती दिनों में 2,500-2850 के दायरे में कारोबार हुआ। तालिका से पता चलता है कि जो लक्ष्य तय किया गया है, वह वास्तविक है लेकिन कारोबार की मात्रा नहीं बढ़ी है।

दूसरी दलील

कारोबार की मात्रा में पर्याप्त विस्तार नहीं होने से अंदेशा है कि ब्रेकआउट में बहुत ज्यादा गिरावट आएगी।

अगर ऐसा होता है तो 2,800 अंकों के ऊपर सपोर्ट टूट जाएगा और बाजार वापस गिरकर 2,500 अंकों से 2,800 अंकों के कारोबार के दायरे में आ जाएगा। हालांकि बेहतर धारणा से उम्मीद बंधी है कि बढ़त के आंकड़े को पाया जा सकता है।

तेजड़िए और मंदड़िए

धारणा से ऐसा लगता है कि वर्ष 2008 तेजड़ियों के लिए अपेक्षा से अधिक बेहतर रहेगा। आईटी क्षेत्र को छोड़कर इस सप्ताह लगभग सारे क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा।

रियल एस्टेट के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ और डीएलएफ, पार्श्वनाथ, एचडीआईएल और पूर्वांकर के शेयरों में और मजबूती आ सकती है। इसी तरह सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों का प्रदर्शन निजी क्षेत्रों के बैंकों से काफी बढिया रहा।

डीएलएफ
मौजूदा भाव: 277 रुपये
लक्ष्य: 300 रुपये

बेहतर कारोबार से शेयरों में जबरदस्त सुधार हुआ है। इस कारण आगे भी कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है।

300 रुपये का लक्ष्य हो सकता है लेकिन मौजूदा स्तर से पर कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा। 270 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाकर लंबी अवधि तक रखें।

एस्सार ऑयल
मौजूदा भाव : 87 रुपये
लक्ष्य: 105 रुपये


शेयरों की कीमतों में सुधार दर्ज किया गया है, साथ ही कारोबार में भी इजाफा हुआ है। पर यहां से आगे प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। 90 रुपये से बढ़ा तो 105 रुपये तक पहुंच सकता है। 85 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं और थोड़ा इंतजार करें।

इन्फोसिस
मौजूदा भाव : 1105 रुपये
लक्ष्य:1,040 रुपये


इस शेयरों में निचले स्तर से बढ़त दर्ज की गई है। इसके 1,040 रुपये के लक्ष्य तक पहुंच जाने की क्षमता है और अगर रुपये में फिर सुधार हुआ तो यह लक्ष्य हासिल कर सकता है।

First Published : December 14, 2008 | 10:44 PM IST