सरकारी नैशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) ने घरेलू ऋण पूंजी बाजार से 10 साल के बॉन्ड के जरिये 7.14 फीसदी की कूपन दर पर 3,830 करो़ड़ रुपये जुटाए। यह जानकारी जुड़े सूत्रों ने दी। विकास वित्त संस्थान एनएचबी पहले आवास वित्त कंपनियों की शीर्ष नियामकीय इकाई थी। इस कंपनी की नजर 5,000 करोड़ रुपये जुटाने पर थी। इसमें आधार इश्यू का आकार 2,000 करोड़ रुपये और 3,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू आप्शन था।
लेकिन एनएचबी ने पूरी राशि नहीं जुटाई। बताया गया कि असल में ब्याज दर अनुमान से कुछ अधिक थी। क्रिसिल, इक्रा और केयर ने इन बॉन्ड्स को ‘एएए’ रेटिंग दी थी। एनएचबी को 7.16 फीसदी की कूपन दर पर 4,950 करोड़ रुपये की और 7.15 फीसदी की कूपन दर पर 4,310 करोड़ रुपये की निविदाएं प्राप्त हुई थीं।
रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के संस्थापक व प्रबंधकीय साझेदार वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन के अनुसार इन बॉन्ड की कट ऑफ किसी दिन की संबंधित सरकारी बॉन्ड की यील्ड, मांग व आपूर्ति की स्थिति और निवेशकों की कोष की उपलब्धता से कहीं न कहीं जुड़ी होती है।