सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) साल की पहली यूनिट लिंक्ड इंडॉमेंट योजना मनी प्लस-1 शुरुआत की है।
इस नई योजना का शुभारंभ यहां एलआईसी बहरामपुर डिविजन के डिविजनल मैनेजर सी एच जक्काप्पनवर ने की। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एलआईसी ने मौजूदा वर्ष में बहरामपुर डिविजन ने 50,000 नई पॉलिसी का लक्ष्य रखा है।
एलआईसी की इस नई पॉलिसी में निवेश और बीमा के अलावा अन्य चार विकल्प बांड फंड, सिक्युर्ड फंड, बैलेंस फंड और ग्रोथ फंड भी होंगे। पॉलिसी के लिए न्यूनतम राशि वार्षिक प्रीमियम को करवाने की आयु सीमा शून्य से लेकर 65 वर्ष तक की और पॉलिसी की समय सीमा 5 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक की होगी।