फीनिक्स एआरसी के 3500 करोड़ रुपये के खुदरा फंसे कर्ज (एनपीए) के लिए 8-9 परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) से रुचि पत्र मिले हैं। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फीनिक्स के एनपीए में सुरक्षित और असुरक्षित पोर्टफोलियो दोनों ही शामिल हैं, जिसे बिक्री के लिए रखा गया है।
सूत्रों ने कहा कि खुदरा एनपीए के अधिग्रहण में रुचि दिखा रही कंपनियों में एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा समर्थित ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड (एआरसीआईएल), ओंकारा एआरसी, जेएम फाइनैंशियल समर्थित जेएम फाइनैंशियल एआरसी, एनकोर कैपिटल ग्रुप और एडीवी पार्टनर्स समर्थित एनकोर एआरसी और इंटरनैशनल ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (आईएआरसी) सहित अन्य शामिल हैं।
ओंकारा एआरसी, जेएम फाइनैंशियल एआरसी, एनकोर एआरसी और आईएआरसी को भेजे गए ई-मेल का जवाब खबर छपने तक नहीं मिल सका। एआरसीआईएल ने ई-मेल के जवाब में कहा कि अभी हम इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हैं।
बहरहाल एआरसी से मिले अनुरोध के आधार पर फीनिक्स एआरसी ने जांच पड़ताल प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा 16 सितंबर से बढ़ाकर 24 सितंबर करने का फैसला किया है, क्योंकि एआरसी अतिरिक्त वक्त की मांग कर रही थीं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 सितंबर को पूर्ण नकदी के आधार पर बाध्यकारी बोली आमंत्रित की जाएगी और प्रमुख बोलीकर्ता की घोषणा 7 अक्टूबर को होगी।
फीनिक्स एआरसी ने जिन संपत्तियों को बिक्री के लिए रखा है, उसमें 186.9 करोड़ रुपये के 420 सुरक्षित खुदरा खाते और 3,363 करोड़ रुपये के 5,60,805 असुरक्षित खुदरा खाते शामिल हैं। निजी क्षेत्र की एआरसी ने संपत्ति की स्विस चैलेंज नीलामी की भी योजना बनाई है, जिसमें प्रमुख बोली को आधार बोली बनाया जाएगा। स्विस चैलेंज नीलामी के लिए रुचि पत्र 21 अक्टूबर को आमंत्रित किए जाएंगे और इसकी औपचारिकताएं 4 नवंबर तक पूरी करनी होंगी।
इसके बाद बाध्यकारी बोली 8 नवंबर को आमंत्रित की जाएगी और सबसे अधिक बोली लगाने वाले के नाम की घोषणा 21 नवंबर को की जाएगी। उसके बाद प्रमुख बोलीदाता को अधिकतम बोली जितनी राशि की घोषणा करने का मौका दिया जाएगा और फिर 25 नवंबर को सफल बोलीदाता के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा।