facebookmetapixel
1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

JIO देगा अब 10 मिनट में 1 करोड़ तक का लोन! कंपनी ने पेश किया LAS, जानें कैसे करेगा काम

JIO फाइनेंस का कहना है कि यह लोन लेने का एक सुरक्षित तरीका है। ग्राहकों को अपने निवेश को बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Last Updated- April 08, 2025 | 4:45 PM IST
JIO IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

JIO फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की एनबीएफसी कंपनी JIO फाइनेंस लिमिटेड (JFL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। अब लोग अपने शेयरों और म्यूचुअल फंड्स को गिरवी रखकर डिजिटल तरीके से लोन ले सकते हैं। इसे ‘लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज’ (LAS) नाम दिया गया है। इस सेवा के जरिए ग्राहक सिर्फ 10 मिनट में 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया JIO फाइनेंस ऐप के जरिए होगी, जो आसान और तेज है।

JIO फाइनेंस का कहना है कि यह लोन लेने का एक सुरक्षित तरीका है। ग्राहकों को अपने निवेश को बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे अपने शेयरों या म्यूचुअल फंड्स को इस्तेमाल करके पैसों की जरूरत पूरी कर सकते हैं। लोन की ब्याज दर 9.99% से शुरू होगी, जो ग्राहक के जोखिम के हिसाब से तय की जाएगी। यह लोन अधिकतम तीन साल तक के लिए लिया जा सकता है और इसे समय से पहले चुकाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

ग्राहकों के लिए आसान होगी सुविधाएं

JIO फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ कुसल रॉय ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं आसानी से और जल्दी मिलें। लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज हमारी डिजिटल रणनीति का हिस्सा है। हम चाहते हैं कि लोग अपने निवेश को बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर कम समय में पैसा ले सकें। यह कदम हमारी सोच को दर्शाता है कि वित्तीय सेवाएं ग्राहक के लिए सुविधाजनक और उपयोगी हों।” 

यह सेवा JIO फाइनेंस ऐप पर उपलब्ध है, जो पहले से ही कई वित्तीय सुविधाएं देता है। इस ऐप से लोग यूपीआई पेमेंट, मनी ट्रांसफर, बचत खाता, डिजिटल गोल्ड, बीमा और निवेश की जानकारी जैसी चीजें आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी होम लोन, प्रॉपर्टी के खिलाफ लोन और कॉर्पोरेट फाइनेंसिंग जैसी सेवाएं भी देती है। JIO फाइनेंस का मकसद है कि लोग एक ही जगह पर अपनी सारी वित्तीय जरूरतें पूरी कर सकें।

बता दें कि JIO फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) एक कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड है। यह कंपनी डिजिटल तरीके से लोगों को उधार, लेन-देन, बचत और निवेश की सुविधा देती है। JFSL का जन्म 1999 में रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हुआ था। बाद में इसका नाम बदलकर JIO फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कर दिया गया। यह कंपनी 2023 से बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड है। 

JFSL ने दुनिया की बड़ी निवेश कंपनी ब्लैक रॉक के साथ भी साझेदारी की है। यह साझेदारी भारत में एसेट मैनेजमेंट, वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग सर्विसेज के लिए है। JIO फाइनेंस का कहना है कि उनकी कोशिश है कि हर भारतीय को आसान और सस्ती वित्तीय सेवाएं मिलें। इस नई लोन सेवा से कंपनी अपने इस मिशन में और आगे बढ़ रही है। 

First Published - April 8, 2025 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट