आईआरडीए अगले साल लाएगी विलय संबंधी दिशा निर्देश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:48 AM IST

बीमा विकास और नियामक प्राधिकरण (आईआरडीए) बीमा क्षेत्र में होने वाले विलय और अधिग्रहण के संबंध में अगले साल मार्च तक दिशा निर्देश जारी करेगा।
आईआरडीए के प्रमुख जे. हरिनारायण ने कहा कि इस विनियामक में मार्क टु मार्केट नियम का भी जिक्र होगा, जिसके आधार पर ये कंपनियां पोर्टफोलियो निवेश करती है।

First Published : December 3, 2008 | 12:13 PM IST