बीमा विकास और नियामक प्राधिकरण (आईआरडीए) बीमा क्षेत्र में होने वाले विलय और अधिग्रहण के संबंध में अगले साल मार्च तक दिशा निर्देश जारी करेगा।
आईआरडीए के प्रमुख जे. हरिनारायण ने कहा कि इस विनियामक में मार्क टु मार्केट नियम का भी जिक्र होगा, जिसके आधार पर ये कंपनियां पोर्टफोलियो निवेश करती है।