facebookmetapixel
Stock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयान

HDFC Bank हर महीने 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करेगा

Last Updated- December 19, 2022 | 2:37 PM IST
HDFC Bank

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपना नया टारगेट सेट किया है। बैंक हर महीने में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने की योजना बना रहा है। क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में यह बैंक के लिए एक उल्लेखनीय उछाल है क्योंकि दो साल पहले रेगुलेटर ने बैंक को नए कार्ड जारी करने से प्रतिबंधित कर दिया था।

पेमेंट बिजनेस, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग और मार्केटिंग के कंट्री हेड पराग राव (Parag Rao) के मुताबिक, बैंक हर महीने जारी होने वाले 5 लाख नए क्रेडिट कार्ड की संख्या को दोगुना करना चाहता है।

राव ने कहा कि फर्म आने वाले हफ्तों में कार्ड पर खर्च बढ़ाने के लिए ऑनलाइन रिटेल से लेकर फूड डिलीवरी तक कई तरह के उद्योगों में साझेदारी करने की घोषणा करने वाली है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अगस्त में आठ महीने के लंबे कार्ड प्रतिबंध के हटाए जाने के बाद से एचडीएफसी ने तेजी से रिकवरी की है। दरअसल, लेंडर अपने ग्राहकों को बार-बार परेशान करने वाली ऑनलाइन गड़बड़ियों होने के कारण मिली सजा से उबरने की कोशिश कर रहा है।

रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के आंकड़ों से पता चला है कि बैंक की भारत में अक्टूबर में हुए क्रेडिट कार्ड से कुल खर्च की 29 प्रतिशत हिस्सेदारी रही, जो उसके कॉम्पिटिटर्स में सबसे ज्यादा है।

राव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “हम न केवल कार्ड जारी करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जो की एक डिस्ट्रीब्यूशन गेम है, बल्कि गहन जुड़ाव पर भी, ग्राहकों को उनके कार्ड में अधिक मूल्य मिलना सुनिश्चित करना और खर्च करना जारी रखना है।”

राव के मुताबिक, अगले कुछ हफ्तों में साझेदारी में दो एयरलाइंस और एक बड़ी होटल श्रृंखला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड विकसित करने के अंतिम चरण में है।

दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में बैंक ऑनलाइन खरीदारी में ग्रोथ से लाभान्वित होने के लिए तैयार हैं जहां ग्राहक खरीदारी के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं।

Bain & Co Inc की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 से 30 करोड़ भारतीयों के इस साल ऑनलाइन रिटेल पर 50 अरब डॉलर खर्च करने का अनुमान है।

First Published - December 19, 2022 | 12:36 PM IST

संबंधित पोस्ट