हरिनारायण बने आईआरडीए के नए चेयरमैन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:03 AM IST

जे हरिनारायण ने आज बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण(आईआरडीए) के चेयरमैन का पदभार ग्रहण कर लिया है। 1999 में इस संस्था के अस्तित्व में आने के बाद हरिनारायण तीसरे प्रमुख हैं।


अपने पूर्ववर्ती सीएस राव की तरह हरिनारायण आंध्र कैडर के आईएएस हैं और  राज्य मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व राजस्व सेवा के अधिकारी एन रंगचारी आईआरडीए के प्रथम चेयरमैन थे।

First Published : June 12, 2008 | 10:16 PM IST