टाटा मोटर्स की सहयोगी टाटा मोटर्स फाइनैंस (टीएमएफ) ने नैनो की बुकिंग के लिए गुरुवार को एक आकर्षक वित्तीय योजना की घोषणा की।
इस योजना के जरिए कोई जितनी चाहे उतनी कारों की बुकिंग करा सकता है। इसके तहत किसी ग्राहक को नैनो के बेस मॉडल की बुकिंग के लिए केवल 3,199 रुपये का भुगतान करना होगा।
टीएमएफ के प्रबंध निदेशक श्याम मणि के मुताबिक, ग्राहकों की ओर से लोन फॉर्म जमा होते ही कंपनी पैसे का भुगतान सीधे टाटा मोटर्स को कर देगी। उनके अनुसार, जिस ग्राहक को कार लोन मिल जाएगा, उसे महज आवेदन फॉर्म की कीमत और शुरुआती भुगतान ही खोने पड़ेंगे।
यह योजना न सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर बल्कि साझेदारी फर्मों, प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों और ट्रस्टों के लिए भी लागू होगी। नैनो की बुकिंग प्रक्रिया निपटाने के लिए देश भर में मल्टीपल टच-प्वाइंट बनाए गए हैं।
टीएमएफ ने बताया कि इस योजना के लिए टीएमएफ को टाटा कैपिटल लि., ई-नेक्स्ट लि., टाटा मोटर के डीलरों, टाटा सिक्योरिटीज के आउटलेटों आदि से सहयोग मिलेगा। मणि ने बताया, ”हम ग्राहक को हमेशा ही बेहतरीन सेवाएं देने की कोशिश करते रहे हैं। ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए हमने नैनो की बुकिंग के लिए यह योजना लॉन्च की है।”
उल्लेखनीय है कि नैनो की बुकिंग का फार्म 1 अप्रैल से बिकना शुरू हो गया है, जबकि 25 अप्रैल से बुकिंग की मंजूरी मिलनी शुरू हो जाएगी। फॉर्म की कीमत 300 रुपये रखी गई है।
टाटा मोटर्स ने देश भर में 1,000 शहरों के 30,000 जगहों पर टाटा मोटर्स के डीलरों, भारतीय स्टेट बैंक और उसके सहायक बैंकों की शाखाओं, वेस्टसाइड, क्रोमा, वर्ल्ड ऑफ टाइटन, टाटा इंडिकॉम और अब टाटा मोटर्स फाइनैंस के जरिए नैनो की बुकिंग फॉम की बिक्री की व्यवस्था की है।