facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

फंड मैनेजरों ने खरीदारी में दिखाई सक्रियता

Last Updated- December 10, 2022 | 8:05 PM IST

इस हफ्ते जोरदार खरीदारी का रुख कायम रहा जिसमें थोड़ा अंतराल आ गया था। कश्यप पुजारा को छोड़कर इन फंड मैनेजरों ने 13 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में 1.67 लाख रुपये तक की शुद्ध खरीदारी की। 

पिछले हफ्ते तीन फंड मैनेजरों ने 25 सौदे किए, इसमें से 16 सौदे खरीदारी के सौदे थे और 9 सौदे बिकवाली के थे।
कुल उन्होंने 3.76 लाख रुपये तक के शेयर खरीदे और उन्होंने 2.09 लाख रुपये के शेयर बेच दिए। शुक्रवार को थोड़ा सुधार दिखा और बाजार मजबूत स्तर पर बंद हुआ। बीएसई 200 के स्मार्ट पोर्टफोलियो बेंचमार्क का सूचकांक में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 1,023.70 अंक पर पहुंच गया।
फंड मैनेजरों के पोर्टफोलियो में 0.4-3.51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई लेकिन बेंचमार्क की तुलना में यह प्रदर्शन अच्छा नहीं था। स्मार्ट पोर्टफोलियो के बेंचमार्क पोर्टफोलियों में 42.56 फीसदी की गिरावट आई है और अब यह 5.74 लाख रुपये है।
कश्यप पुजारा
फंड मैनेजर, इनाम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा ने 7 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में 1.59 लाख रुपये की खरीदारी की लेकिन पिछले हफ्ते वे खरीदारी से अलग रहे। उनके पोर्टफोलियो वैल्यू में 3.51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 8.56 लाख रुपये हो गई।
पुजारा के अपने पोर्टफोलियो में 9 शेयर हैं जिसमें से 4 वैसे शेयर हैं जो तेजी से बढ़ने वाले हैं। पंजाब नेशनल बैंक और रिलायंस के शेयर जिसमें क्रमश: 15 और 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है उसमें उन्हें मुनाफा हो रहा है। 

लेकिन सेंचुरी टेक्सटाइल्स और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में लगभग 45 फीसदी की गिरावट आई। उनके पोर्टफोलियो में इन दोनों कंपनियों के शेयर ही नुकसान को दर्शाते हैं।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी ने पिछले हफ्ते तीन सौदे किए जिसमें से उन्होंने 6,300 रुपये की शुद्ध खरीदारी की। उन्होंने मारुति, टाटा स्टील और पावर फाइनैंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। शेट्टी ने अपने पोर्टफोलियो में कुल 14 स्टॉक रखे हैं जिनमें से केवल 3 शेयर ही सकारात्मक रिटर्न देने वाले हैं। उनके सबसे बेहतर शेयरों में मारुति के शेयर शामिल हैं जो उनकी खरीद कीमत से 13 फीसदी ज्यादा है।
दूसरी ओर एलाइड डिजिटल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है क्योंकि उसमें 54 फीसदी का नुकसान हुआ है। शेट्टी के नेटवर्थ में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 8.69 लाख से बढ़कर 8.82 लाख रुपये हो गया।
आनंद अग्रवाल
फंड मैनेजर, रिलायंस मनी
आनंद अग्रवाल पिछले हफ्ते सबसे सक्रिय सदस्य तो बने ही रहे, साथ ही उन्होंने जबरदस्त खरीदार की भूमिका भी निभाई। उनकी सकल खरीदारी 2.82 लाख रुपये की रही जबकि उनकी सकल बिक्री 1.58 लाख रुपये रही।
इस तरह उन्होंने शुद्ध 1.24 लाख रुपये खर्च किया। अग्रवाल ही एकमात्र फंड मैनेजर हैं जिनके पोर्टफोलियो के सभी 9 शेयरों में मुनाफा हुआ है। उनके पोर्टफोलियो के शेयरों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन एक्सिस बैंक के शेयर का रहा, इसमें लगभग 18 फीसदी का मुनाफा हुआ।
दिलचस्प बात यह भी है कि 9 शेयरों में से 5 शेयर तो बैंक सेक्टर के ही हैं। उनके पोर्टफोलियो में 3 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 8.18 लाख रुपये के मुकाबले 8.43 लाख रुपये हो गया है।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (शोध), इंडिया इन्फोलाइन
इन्होंने पिछले हफ्ते तीन सौदे किए। निचले स्तर तक पहुंचने से पहले सनफार्मा में 4 फीसदी का मुनाफा कमाया। साथ ही अपने पोर्टफोलियो में ल्युपिन का शेयर जोड़ा।
इनके पोर्टफोलियो के 4 शेयरों में से रिलायंस कम्युनिकेशंस में 41.5 फीसदी की जबरदस्त गिरावट आई। उनके नेटवर्थ में मामूली 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 9.96लाख रुपये हो गया। उनके पास नकदी 89.3 फीसदी यानी 8.89 लाख रुपये है।

First Published - March 15, 2009 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट