एफपीआई ने सिर्फ चार सत्रों में लगाए 8,000 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:58 AM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में सिर्फ चार कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजारों में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कोविड-19 के नए मामलों में कमी तथा कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद भारतीय बाजारों के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले मई में एफपीआई ने 2,954 करोड़ रुपये और अप्रैल में 9,659 करोड़ रुपये की निकासी की थी। मॉर्निंगस्टार इंडिया के सहायक निदेशक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि आगे चलकर कोरोनावायरस के मोर्चे पर परिदृश्य में सुधार और टीकाकरण अभियान तेज होने से एफपीआई का निवेश और बढऩे की उम्मीद है।    

First Published : June 6, 2021 | 8:31 PM IST